PM मोदी ने सातारा में रैली को किया संबोधित, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में हमारी सरकार ने भारत की सेना को दुनिया की ताकतवर सेनाओं की श्रेणी में खड़ा कर दिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
PM मोदी ने सातारा में रैली को किया संबोधित, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

नरेंद्र मोदी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पीएम मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सातारा में रैली को संबोधित किया. 21 जून को महाराष्ट्र के सभी सीटों पर चुनाव होगा. समय अब बहुत ही कम बचा है. पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए रैली कर रह हैं. केंद्र में नरेंद्र और महाराष्ट्र में देवेंद्र फार्मूला करना चाहिए. जानते हैं पीएम मोदी की रैली की 10 बड़ी बात.

यह भी पढ़ें- PM मोदी सातारा में बोले- इंडियन आर्मी आज दुनिया की ताकतवर सेनाओं की श्रेणी में, 370 पर अफवाह फैला रहा विपक्ष 

1. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सातारा संतों की भूमि है. देश और समाज को दिशा देने वाले नेतृत्व की भूमि है. वीर संभाजी, वीर शाहू जी, समर्थ रामदासजी, राम शास्त्री प्रभुणे, श्रीमंत प्रताप सिंह, सावित्रीबाई फुले, क्रांति सिंह नाना पाटील जैसे अतुलनीय सामाजिक और आध्यात्मिक नेतृत्व यहां से निकले हैं.

2. आज तक भाजपा के पास सिर्फ शिवाजी महाराज के संस्कार थे, अब हमारे पास उनका परिवार भी है. संस्कार और परिवार का ये संगम वीर शिवाजी के सपनों का महाराष्ट्र, उनके सपनों का अखंड हिंदुस्तान, अभेद्यता, एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने में, हमें एक नई ऊर्जा देगा.

3. पिछले 5 वर्षों से महायुती की सरकार ने केंद्र और महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज के संस्कारों के अनुसार ही काम किया है. राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रवाद को हमने प्राथमिकता दी है. शिवाजी महाराज ने राष्ट्ररक्षा के लिए एक सशक्त सेना को प्राथमिकता दी. उन्होंने एक सशक्त नौसेना का निर्माण किया था.

4. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में हमारी सरकार ने भारत की सेना को दुनिया की ताकतवर सेनाओं की श्रेणी में खड़ा कर दिया है. राष्ट्र रक्षा, राष्ट्र के एकीकरण के लिए महायुती की सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं, जिनके लिए पहले हिम्मत नहीं दिखाई गई थी.

5. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज महाराष्ट्र में जो हमारे विरोध में खड़े हैं, उन्होंने राष्ट्ररक्षा के लिए उठाए गए हर कदम का विरोध किया.

6. जब विपक्ष राफेल जैसे आधुनिक जहाज को लेकर अपप्रचार करते हैं तो मुझे विश्वास है इस राष्ट्रभक्ति की धरती को पीड़ा होती है. जब ये आर्टिकल-370 को लेकर अफवाहें फैलाते हैं, तब पूरा सातारा निराश होता है. जब वीर सावरकर जैसे राष्ट्रनायकों को ये बदनाम करने का प्रयास करते हैं, तब सातारा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.

7. कांग्रेस और NCP के दलों के भीतर भी दंगल है और दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच दंगल चल रहा है. वो एक-दूसरों को हैसियत दिखाने के लिए बिसात बिछा रहे हैं.

8. पीएम मोदी ने कहा कि आपने जब केंद्र में नरेन्द्र और महाराष्ट्र में देवेन्द्र को अवसर दिया, तो पुरानी फाइलें खुल गई, अब सिंचाई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. गन्ना किसानों की मुश्किलों को हल करने के लिए हर संभव कोशिश बीते 5 वर्षों में की गई है.

9. हमारी सरकार सिंचाई से लेकर कमाई तक के तमाम प्रयास कर रही है. महाराष्ट्र के सभी किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पहुंच रहा है. लघु किसान परिवारों, खेत मजदूरों, छोटे दुकानदारों को, 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा भी तय हो चुकी है.

10. बीते 5 वर्ष में महिला सशक्तिकरण को भी अभूतपूर्व बल मिला है. हमारी बहनों की सुरक्षा से लेकर सम्मान के लिए पहली बार बड़े कदम उठाए गए हैं. सामाजिक सद्भाव की यही नीति पूरे देश को पसंद आ रही है, इसलिए पूरे देश का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिल रहा है.

Narendra Modi BJP Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis Assembly Election 2019 Maharashtra Assembly Elections 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment