Advertisment

पीएम मोदी ने कोलकाता की रैली में कहा, 'दीदी ने बंगाल का तोड़ा विश्वास'

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड मैदान में जुटी भीड़ को लेकर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा विशाल जनसमूह कभी नहीं देखा. प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था

author-image
Ravindra Singh
New Update
pm modi railly 703

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : एनआई ट्विटर)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने ममता बनर्जी और उनके काडर पर बंगाल को अपमानित करने और विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड मैदान में जुटी भीड़ को लेकर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा विशाल जनसमूह कभी नहीं देखा. प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है. बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया.

बंगाल पूरे भारत की प्रेरणा स्थली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है. ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है. बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो. इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है.

पीएम मोदी ने दिया आशोल पोरिबोरतोन का नारा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने 'एक विधान, एक निशान, एक प्रधान' के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने 'आशोल पोरिबोरतोन' का नारा देते हुए कहा, मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का.

Source : News Nation Bureau

assembly-election-2021 west-bengal-elections Mamta Banerjee ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव PM Modi attack on Mamata PM Modi Railly पीएम मोदी का सीएम ममता पर हमला
Advertisment
Advertisment
Advertisment