उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने ताकत झोंक रखी है. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को मिर्जापुर पहुंच रहे हैं. उनके चुनावी दौरे और जनसभा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रुट डायवर्जन किया गया है. राबर्टसगंज तिराहा से रैली वाहन के अलावा अन्य वाहनों को डायवर्ट कर बरकछा की ओर जाने दिया जाएगा. तिराहे पर पुलिस तैनात रहेगी, जो वाहनों के रूट को डायवर्ट करेगी. यातायात पुलिस के मुताबिक मड़िहान की ओर से वाले रैली वाहन को छोड़र अन्य वाहन छीरपुर तिराहे से समोगरा लालगंज की ओर डायवर्ट कर रैली स्थल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. रुट डायवर्जन चार मार्च की सुबह से पीएम जनसभा समाप्त होने तक लागू रहेगा.
भाजपा ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया
तीनों विधायकों को उनके विधानसभा सीट से टिकट दिया है. नगर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधानसभा सीट से अनुराग सिंह और मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को पुनः पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
प्रदेश को सीएम भी दिए हैं मिर्जापुर ने
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अपना दल (एस) गठबंधन ने मिर्जापुर जिले की पांचों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं मिर्जापुर विधानसभा सीट पर भाजपा के रत्नाकर मिश्रा ने सपा के कैलाश चौरसिया को हरा कर जीत हासिल की थी. मिर्जापुर ने प्रदेश को मुख्यमंत्री भी दिया है. कांग्रेस पार्टी के नेता स्व. पंडित कमलापति त्रिपाठी 4 अप्रैल 1971 से 12 जून 1973 तक यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस विधानसभा सीट पर शुरू से ही जनसंघ और भाजपा का दबदबा रहा है.
राजनाथ सिंह पहली बार यहीं से जीते
वर्तमान में भाजपा के दिग्गज नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में चुनाव जीत कर विधायक बने थे. वहीं 1989 में भाजपा से सुरजीत सिंह डंग ने चुनाव जीता. इसके बाद 1991, 1993, 1996 में सुरजीत सिंह चुनाव जीत कर लगातार चार बार विधायक बने रहे. 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की. सपा के कैलाश चौरसिया लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे. वहीं 2017 में भाजपा के रत्नाकर मिश्रा ने कैलाश चौरसिया को हराकर इस सीट पर 20 साल बाद कमल खिला दिया.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी की मिर्जापुर में रैली कल
- बीजेपी का गढ़ रहा है मिर्जापुर
- सूबे को मुख्यमंत्री भी दिए मिर्जापुर ने