Advertisment

आज के औरंगजेब हैं अखिलेश यादव : CM शिवराज

प्रदेश महासचिव और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि जमीनी स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पीएम को सुनने आएंगे. हरदोई रैली का आयोजन सीएसएन कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Narendra Modi

Narendra Modi ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौथे चरण के मतदान के लिए लखीमपुर खीरी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने सपा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, सपा की लिंक आतंकवादी से है. उन्होंने कहा, आतंकी कनेक्शन पर अखिलेश चुप क्यों हैं. उन्होंने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण दे रही है. सीएम योगी ने कहा, सपा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.

लखीमपुर-खीरी में पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी सुबह 11:15 बजे धखेरवा चौराहे पर निघासन और धौरहरा विधानसभा की संयुक्त रैली करेंगे. इसके साथ ही वह किसान इंटर कॉलेज फरधान में सदर और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त चुनावी रैली करेंगे. सीएम योगी इसके अलावा गोला विधानसभा क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान में 12:30 बजे, मोहम्मदी विधानसभा में दोपहर डेढ़ बजे कस्बे , कास्ता विधानसभा में दोपहर ढाई बजे और अंत में लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त रैलियां करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के चौथे चरण में दो जिलों हरदोई और उन्नाव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी पहले हरदोई जिले की आठ विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे, उसके बाद उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. उन्नाव में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी लखनऊ और रायबरेली की सात विधानसभा सीटों की वर्चुअल रैली भी करेंगे. वर्चुअल रैली में प्रत्याशी विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. रैली के सफल आयोजन के लिए भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया है. 

यह भी पढ़ें : Punjab Election 2022: रविवार को मतदान, 1304 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

प्रदेश महासचिव और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि जमीनी स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पीएम को सुनने आएंगे. हरदोई रैली का आयोजन सीएसएन कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा, जहां सवाईजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, मल्लावां, बलामऊ और संडीला से पार्टी प्रत्याशी व समर्थक मौजूद रहेंगे. उन्नाव में रैली का आयोजन पूर्वा विधानसभा क्षेत्र के चंदनखेड़ा के सीकरी मेला मैदान में किया जाएगा. यहां लखनऊ की बांगरमऊ, सफीपुर, मोहन, उन्नाव, भगवंतपुर, पूर्वा, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली सदर और मोहनलालगंज और सरोजिनीनगर विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

वर्चुअल रैली भी करेंगे पीएम मोदी

उन्नाव रैली के जरिए पीएम वर्चुअल रैली के जरिए ऊंचाहार, मलिहाबाद, सरोजिनीनगर, लखनऊ पश्चिम, उत्तर, पूर्व, मध्य और लखनऊ छावनी के 32 संगठनात्मक हलकों को संबोधित करेंगे. कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को पीएम का संबोधन सुनने में मदद करने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. 

ये है PM मोदी का कार्यक्रम :

-हरदोई- 1.30 बजे (सीएसएन कॉलेज मैदान)

-उन्नाव- 3 बजे (पुरवा विधानसभा स्थित सिकरी मेला मैदान, चंदनखेड़ा)


सीएम योगी का कार्यक्रम :

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर जिले में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे और लखनऊ में रोड शो करेंगे
लखीमपुर (चौथा चरण):

-निघासन,धौरहरा विधानसभा- 11.15 बजे

-गोला गोकर्णनाथ विधानसभा-12.30 बजे

-मोहम्मदी विधानसभा- 1.30 बजे

-कस्ता विधानसभा- 2.30 बजे

-लखीमपुर सदर,श्रीनगर विधानसभा- 3.30 बजे

-लखनऊ/रोडशो- सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र- 5 बजे से

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम :

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

-श्रावस्ती- जनसभा,दोपहर 12 बजे इंटर कॉलेज मैदान श्रावस्ती

-बलरामपुर- जनसभा,दोपहर 1:40 बजे पचपेड़वा ग्राउंड बलरामपुर

-सिद्धार्थनगर - जनसभा,दोपहर 3:15 बजे शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम :

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अयोध्या के उन्नाव, बाराबंकी और लखनऊ (सरोजिनी नगर) में रैलियों को संबोधित करेंगे.

1. जिला  उन्नाव : समय - दोपहर 12:30 बजे, स्थान- आरआरवीएन इंटर कॉलेज, सुमेरपुर, भगवंत नगर टाउन. विधानसभा: भगवंत नगर

2. जिला अयोध्या- समय- दोपहर 02:00 बजे- स्थान- सोफियाना, रुदौली-विधानसभा- रुदौली, बीकापुर

3. जिला -  बाराबंकी- समय - दोपहर 03:15 बजे-स्थान- पुरानी मौरंग मंडी, निकट बड़ेल चौराहा- थाना कोतवाली नगर

4. लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा में अखिलेश यादव कल जनसभा करेंगे


बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का कार्यक्रम : 

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह उन्नाव और लखनऊ में चुनावी जनसभा करेंगे.

1. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज का मैदान, उन्नाव सदर में दोपहर 1:00 बजे

2. अवध हॉस्पिटल चौराहा, आलमबाग, लखनऊ में शाम 05:00 बजे


प्रियंका गांधी का कार्यक्रम :

प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी

1. 10:30 बजे - जगतपुर में कॉर्नर मीटिंग

2. 10:45 बजे - बाबूगंज में रिसेप्शन

3. 11:20 बजे - ऊंचाहार में कॉर्नर मीटिंग

4. 12:05 बजे- गडागंज में रोड साइड रिसेप्शन

5. 12:20 बजे- गौरा में कॉर्नर मीटिंग

6. 13:10 बजे- डिग्री कॉलेज चौराहा से त्रिपुला चौराहा तक डोर टू डोर अभियान

7. 14:50 बजे- बछरावां में जना

8. 15:50 बजे- महराजगंज में डोर टू डोर अभियान

HIGHLIGHTS

  • मोदी पहले हरदोई जिले की आठ विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे
  • उसके बाद उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ जिलों की 11 विधानसभाओं की रैली को संबोधित करेंगे
  • बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को पीएम का संबोधन सुनने में मदद करने की व्यवस्था
PM modi CM Yogi up-election uttar-pradesh-news Political News Unnao News Uttar Pradesh latest News Hardoi UNNAO LATEST NEWS हरदोई यूपी चुनाव रैली पीएम मोदी रैली
Advertisment
Advertisment
Advertisment