बंगाल में बोले PM मोदी- दीदी... ओ दीदी... दीदी आप बंगाल की जनता को...

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान जारी है. चौथे चरण में कुल 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदिया के कृष्णा नगर में जनसभा को किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान जारी है. चौथे चरण में कुल 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नदिया के कृष्णा नगर में जनसभा को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि यहां के कण-कण में हमारी आस्था, हमारे दर्शन, हमारे अध्यात्म की गाथाएं हैं. भाजपा देश का एकमात्र दल है जिसे वैचारिक ऊर्जा पश्चिम बंगाल की मिट्टी से मिलती रही है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आशीर्वाद से भाजपा अस्तित्व में आई है. आज भाजपा का सौभाग्य है कि बंगाल की इस मिट्टी की सेवा करने का अवसर, बंगाल के लोग हमें देने जा रहे हैं. दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरू हुआ है. ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा.

यह भी पढ़ें :कूच बिहार में मतदान के दिन भड़की हिंसा पर CRPF ने खुद को दिया क्लीनचिट, बंगाल ADGP ने बताई पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी. सरकार के फैसले सरकार तय करेगी तोलाबाज नहीं, प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, तोलाबाज नहीं, पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, तोलाबाज नहीं, इस बार बैसाख की आंधी, टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है. जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता, लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती. आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं. हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दीदी के साथी अनुसूचित जाति के लोगों को गाली दे रहे हैं. दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं. चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई है. लोकतंत्र के उत्सव में भी दीदी आप माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रही हैं. आपकी दुर्नीति ने बंगाल का ये हाल कर दिया है. केंद्रीय वाहिनी पूरे देश में चुनाव करवाती है, निष्पक्ष चुनाव करवाती है.

यह भी पढ़ें :Fact Check: सरकारी मास्क लगाने के बाद बेहोश हो रहे लोग, कोविड वार्ड में किए जा रहे भर्ती

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आदरणीय दीदी, याद रखिए, ये 2021 का बंगाल है. अब आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. आप बंगाल के लोगों को डराने की, उनमें भय फैलाने की जितनी कोशिश कर रही हैं, उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदरणीय दीदी, आप इस बात को समझिए, ये दृष्य देखिए. बंगाल का चुनाव सिर्फ भाजपा नहीं लड़ रही है, बंगाल का चुनाव बंगाल की जनता लड़ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि हार तय देखकर उन्होंने बंगाल से बाहर की राजनीति करने का फैसला कर लिया है. बनारस वाली बात ऐसे ही नहीं उछाली गई है. यानी चुनाव के बाद दीदी की Exit होगी और टीएमसी पर भाइपो नया खेल खेलने का दाव लगाएगा. ये भी एक खैला है, जो बंगाल के लोगों को समझना होगा. बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं. जो सरकारी प्रकल्प बनाए, वो भी किसी को आधे-अधूरे पहुंचे, कटमनी देकर पहुंचे, किसी को आजतक लाभ नहीं मिला, दीदी आप सब जानती थीं, लेकिन तब भी चुप थीं.

उन्होंने आगे कहा कि जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया. भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया, लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं. शिल्प, बिजनेस, चाकरी, निवेश, यहां की TMC सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है. दीदी की टीएमसी सिर्फ तोलाबाजी में एक्सपर्ट है. दीदी की टीएमसी कटमनी-सिंडिकेट में एक्सपर्ट है. दीदी की टीएमसी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में एक्सपर्ट है. दीदी की टीएमसी छप्पा भोट में एक्सपर्ट है.

मोदी ने कहा कि बंगाल में आलू किसानों को उनकी बीज की कीमत तक नहीं मिल पा रही है. बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने किसानों को बहुत परेशान किया है. दीदी की दुर्नीति ने किसानों की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी. बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने कृषक को बहुत परेशान किया है. मैं आज कृष्णानगर की इस पवित्र धरती से कह रहा हूं... दीदी की दुर्नीति ने कृषक की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की भाजपा सरकार में नए अस्पतालों के निर्माण के साथ ही पुराने अस्पतालों को बेचने वालों, जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों, सबकी फाइल खुलेगी. जिन्होंने बंगाल के लोगों को लूटा है, उन सभी को सजा मिलेगी. दीदी ने आपसे इस पूरे क्षेत्र को मेडिकल हब बनाने का वादा किया था. मेडिकल हब तो नहीं बना, लेकिन मुझे बताया गया है कि जो यहां इतना बड़ा टीबी अस्पताल था, उसके ईंट-पत्थर तक तृणमूल के तोलाबाज बेचकर खा गए.

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदिया के कृष्णा नगर में जनसभा को किया संबोधित
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आशीर्वाद से भाजपा अस्तित्व में आई : PM
  • बीजेपी की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी : मोदी
PM Narendra Modi PM modi cm-mamata-banerjee West Bengal Election 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment