छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस की नजर दूसरे चरण पर है. 20 नवंबर को होने वाले इस चरण के मतदाताओं को रिझाने के लिए दोनों ही दलों के दिग्गजों का जमावड़ा हो रहा है. इसके साथ ही नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. राहुल गांधी के बाद अब उनकी पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- गरीबों के तकिए से पैसा निकालकर अंबानी को दे दिए मोदी जी
राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम ने अंधेर नगरी चौपट राजा का उदहारण किया है. सुरजेवाला ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए पूछा कि नोटबन्दी से पहले सभी नेताओं और मंत्रियों ने लाखों करोड़ों की सम्पत्तियां खरीदी गई. क्या बीजेपी और आरएसएस को नोटबंदी की पहले से जानकारी थी? क्या वे बताएंगे कितने की संपत्ति बीजेपी और आरएसएस ने खरीदी?
यह भी पढ़ें: बीजेपी को इस बार अपनों से ज्यादा खतरा, कई सीटों पर भितरघात से बिगड़ेंगे समीकरण
बैंकों में जमा हुए 15 दिन में 3 लाख करोड़ रुपये जमा हुए, ये पैसा किसका था, क्या इसकी जांच हुई ? उन्होंने पूछा रमेश गौड़ा ने आत्महत्या कर सुसाइड में लिखा कि 100 करोड़ रुपये बदलवाने की बात लिखी थी, क्या उसकी जांच हुई? भाजपा के मंत्री नेता जिन जिला सहकारी बैंकों में हैं वहां 5 दिन में 3881 करोड़ के पुराने नोट जमा हुए.
यह भी पढ़ें: रेलवे और IRCTC पर ज्यादा किराया लेने का आरोप, CCI ने दिए जांच के आदेश
शहरों के नाम बदलने के सवाल पर कहा कि योगी आदित्यनाथ अब भोगी हो गए हैं. उन्हें अपना नाम अजय सिंह बिष्ट कर लेना चाहिये.उन्होंने पूछा नोटबंदी से क्या नक्सलवाद खत्म हुआ. नोटबंदी के बाद कश्मीर में 86 बड़े आतंकी हमले हुए. 127 जवान शहीद हुए. 1130 नक्सली हमलों में 114 जवान शहींद हुए. बस्तर में 5 दिन में 18 जवान शहीद हुए हैं. मोदी जी ने 50 दिन मांगे थे 735 दिन बीत गए हैं. वह लुटेरों के चौकीदार हैं.
Source : News Nation Bureau