असम विधानसभा चुनाव 2021 में गुरुवार को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है. यहां 39 सीटों पर मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोकराझार में एक चुनावी रैली की. उन्होंने इस दौरान असम के लोगों के विकास के लिए बीजेपी सरकार को काम गिनाए. पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार के विकास के मुद्दे को एक बार फिर जनता से सामने रखा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है. हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे. हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे. हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.'
'कांग्रेस को दिखाया रेड कार्ड'
उत्तर-पूर्वी राज्य में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा 'पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है. उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है.' पीएम ने कहा 'ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है.'
यह भी पढ़ेंः असम में बोले PM मोदी- कांग्रेस को असम के लोगों ने रेड कार्ड दिखा दिया
विश्वासघात के आरोप
रैली में पीएम ने कांग्रेस पर जनता से विश्वासघात करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा 'ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया. वहीं NDA सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है. इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेजी से चल रहा है.' उन्होंने राज्य में हिंसा के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा 'कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था. NDA ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है.' पीएम मोदी ने कांग्रेस को हिंसा के मुद्दे पर घेरा. पीएम ने कहा 'कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है.' उन्होंने कहा 'जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है.' उन्होंने कहा 'कांग्रेस के कुशासन ने कैसे कोकराझार को सालों साल झुलसने दिया ये आप और हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं. कोकराझार के युवा, बहनें और यहां का हर नागरिक हिंसा का वो दौर भूला नहीं है.'
बोडोलैंड के लिए दिया बीजेपी का मंत्र
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बोडोलैंड के विकास का मुद्दा भी जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि जो भी वादे जनता से किए गए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा 'आज बीटीआर का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है. बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- पीस, प्रोग्रेस और प्रोटेक्शन यानी, शांति, समृद्धि और सुरक्षा.' उन्होंने कहा कि कोकराझार में तेज रफ्तार से मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम चल रहा है. विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए का पैकेज मुहैया कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में ब्याज कटौती के फैसले को वापस लिया
उन्होंने कहा 'असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार. जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं.' पीएम ने असम रैली के दौरान वायरल हुए वीडियो का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा 'कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया. असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है. इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी.'