प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा के SAF मैदान में संभाग स्तर की चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे. विंध्य क्षेत्र के मुख्यालय में हो रही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर रीवा, सीधी, सतना सहित 17 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं, जिलों के BJP नेताओं व उमीदवारों में उत्साह है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार रीवा पहुंचेंगे. बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी एक जनसभा को संबोधित करने रीवा आए थे. वहीं 4 वर्ष बाद वे प्रधानमंत्री के तौर पर उसी SAF मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः मंत्रियों वाली सीटों पर इस बार बड़ी संख्या में ताल ठोंक रहे निर्दलीय
पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SAF ग्राउंड में पुख्ता इंतजाम कर लिया है, पूरे कार्यक्रम का प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा रहेंगे, उनकी सहायता के लिए बाहर से 04-डीआईजी, 10-एसपी स्तर के अधिकारी, 06-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी,12-उप-पुलिस अधीक्षक एवं 2500 से अधिक बाल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh polling: आज अंतिम चरण के चुनाव में इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में जिन नेताओं का आगमन होना है होगा उनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री बीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद व महामंत्री अजय प्रताप सिंह, तीनों सांसद जनार्दन मिश्रा, गणेश सिंह, रीती पाठक के अलावा राज्य मंत्री हर्ष सिंह शामिल है. सभा में रीवा के आठों प्रत्याशी, सीधी वा चुरहट के प्रत्याशी तथा सतना के सभी सातों सीटों के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे.
Source : News Nation Bureau