खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में रैली को फिजिकली संबोधित नहीं कर पाए. मगर वे 12.30 बजे वर्चुअली रैली से जुड़ें. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर संबोधन के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिजनौर में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. मगर सुबह से खराब मौसम की वजह से बिजनौर की यात्रा को स्थगित करना पड़ा. पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ही नेताओं को सुनने के लिए जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. रैली में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी. इस दौरान पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर जमरकर हमला बोला।
गरीबों का राशन चट हो जाता था
पीएम मोदी ने कहा कि इस इलाके का विकास समाजावदी कहने वाले परिवारवादी लोगों ने रोक दिया था. अपनी जेबें भर लेने की प्यास में ही गरीबों का राशन चट हो जाता था. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. बिजनौर में वर्चुअल रैली को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की कोई जगह नहीं है.
सत्ता में आने पर याद रहता है सिर्फ परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो लोग जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं, सत्ता में आने पर उन्हें सिर्फ अपने परिवार का स्वार्थ याद रहता है. बीते 5 सालों में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए. इसी सोच के साथ हमारी सरकार बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा जैसे शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ा रही है. करीब 500 किलोमीटर का दिल्ली लखनऊ इकनॉमिक कॉरिडोर भी मुरादाबाद होकर ही गुजरेगा. डबल इंजन की भाजपा सरकार में अलीगढ़ मुरादाबाद और बरेली मुरादाबाद कॉरिडोर पर काम चल रहा है. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे से भी इस इलाके को सौगात मिलने जा रही है.
जेल में अपराधियों को उत्तर प्रदेश के चुनाव का इंतजार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेल में अपराधियों को उत्तर प्रदेश के चुनाव का इंतजार है ताकि पुरानी वाली माफियाराज की सरकार आ जाए और वे जनता से लूट, छिनैती करके अपने नुकसान की भरपाई कर सकें. इस खेल से सावधान रहें. पीएम ने कहा कि गुंडे सालों से सरकार बदलने का इंतजार कर रहे हैं. अब ये लोग जात-पात का नाम लेकर समाज को बांटना चाहते हैं. इस खेल से आप लोगों को सावधान रहना है. इस चुनाव में कुछ और नहीं देखना है बल्कि केवल कमलछाप को देखना है. भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी. ये लोग आए तो गुंडों के सपने पूरे होंगे. आप ध्यान रखें कि सिर्फ यूपी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए वोट दे रहे हैं.
दंगा कराने वालों की गर्मी उतार दी जाएगी: योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पश्चिम यूपी में दंगे हो रहे थे तो फिर ये दो लड़कों की जोड़ी कहां थी. एक लखनऊ से दंगा करा रहा था तो दूसरी दिल्ली से तमाशा देख रहा था. अब दंगा कराने वालों की गर्मी उतारकर रख दी जाएगी.
सीएम योगी बोले- गुंडे आज मांग रहे जान की भीख
यदि सूबे के सौ फीसदी लोग वैक्सीन लगवा लेते हैं तो दोबारा से इसे भाजपा का टीका कहने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा लगेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में रैली को संबोधित करते हुए ये बाह कही. उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब यहां माफियाराज था, मगर आज गुंडे कहते हैं कि हमारी जान बख्श दो, हम रिक्शा चलाकर गुजारा कर लेंगे.
HIGHLIGHTS
- मोदी ने कहा, गंगा एक्सप्रेसवे से भी इस इलाके को सौगात मिलेगी
- पीएम ने कहा कि गुंडे सालों से सरकार बदलने का इंतजार कर रहे हैं
- जनता से कहा, सिर्फ यूपी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए वोट दें