प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला. हालांकि इन सब के बीच एक 12 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर ही बीजेपी के उन्नाव जिले के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छूते नजर आए. इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने भी ट्वीट किया है. इनमें से एक बीजेपी के अरुण यादव भी हैं. उन्होंने लिखा है कि एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है।
क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?
वायरल वीडियो दरअसल है सिर्फ 12 सेकंड का, लेकिन अपने आप में बड़ी सीख समेटे हुए है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर आए, तो उनका स्वागत मंच पर मौजूद सभी नेता कर रहे थे. इस बीच उन्नाव बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार भी मंच पर मौजूद थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश की. उन्हें ऐसा करते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें तुरंत रोका और पलटकर उन्होंने अवधेश कटियार के पैर छू लिये. अब ये वीडियो राजनीतिक गलियारों में भी बड़ा संदेश दे रहा है.
भगवान राम की प्रतिमा उपहार में दी, तो पैर कैसे छू सकते हैं?
एक बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा भगवान राम की वजह से किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा करके न सिर्फ एक भाजपा नेता और जमीनी कार्यकर्ता का सम्मान किया, बल्कि भगवान राम को भी प्रणाम किया. इसके संदेश दूर तक जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में तो ऐसे भी नेता हैं, जिनके पिता समान चाचा कुर्सी के पीछे खड़े रहते हैं और वो कुर्सी पर बैठे दिखते हैं.
HIGHLIGHTS
पीएम नरेंद्र मोदी ने छुए बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर
पैर छूने का वीडियो हुआ वायरल
जिलाध्यक्ष ने भेंट की थी भगवान राम की प्रतिमा
Source : News Nation Bureau