हर वोटर के लिए जरूरी है यह खबर, चुनाव आयोग ने दी है ये सुविधा

अगर आप बूथ पर भीड़ की वजह से वोट देने जाने में हिचिकचाते हैं तो आपकी यह समस्‍या इस बार चुनाव आयोग दूर करने जा रहा है. घर बैठे ही देख सकेंगे कि आपके पोलिंग बूथ पर कितनी लंबी लाइन है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हर वोटर के लिए जरूरी है यह खबर, चुनाव आयोग ने दी है ये सुविधा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

अगर आप बूथ पर भीड़ की वजह से वोट देने जाने में हिचिकचाते हैं तो आपकी यह समस्‍या इस बार चुनाव आयोग दूर करने जा रहा है. घर बैठे ही देख सकेंगे कि आपके पोलिंग बूथ पर कितनी लंबी लाइन है. अब आप अब घर से ही प्लान करके मतदान के लिए जा सकेंगे. इसके लिए आयोग पहली बार इस विधानसभा चुनाव में आयोग क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है. इसके जरिये मतदान केंद्रों में कतार की जानकारी चुनाव आयोग या सीईओ मिजोरम, सीईओ छत्‍तीसगढ़, सीईओ मध्‍य प्रदेश, सीईओ तेलंगाना और सीईओ राजस्‍थान की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें ः इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ 82 लाख नए युवा वोटर्स डालेंगे वोट

दरअसल यह सिस्टम स्पॉट मॉय ट्रेन की तर्ज पर काम करेगा. इसमें मतदान केंद्र से जुड़ी तमाम जानकारियां जैसे, मतदान का प्रतिशत उस वक्त तक क्या रहा, वहां कितने लोग हैं जैसी जानकारियां आप घर बैठे ही जान सकेंगे. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम 11 नंवबर से ही लागू होगा. बता दें चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए इस बार मतदाताओं के लिए ढेर सारी सुविधाएं दे रहा है.इसके अलावा चुनाव आयोग ने मोबाइल एप की सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ उम्मीदवार उठा सकते हैं. इसकी सहायता से वे सभा आदि की मंजूरी ले सकते हैं. इसके अलावा इस पर शिकायत भी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें ः मध्‍य प्रदेश की महिला वोटरों को सलाम, 15 साल से लगातार बना रहीं कीर्तिमान

चुनाव आयोग ने इस बार पिंक बूथ भी बनवा है. हर विधानसभा में एक ऐसा पोलिंग बूथ होगा जिसका प्रबंधन महिलाएं करेंगी. वहीं वीवीपैट के प्रयोग से वोटिंग के बाद वोटर डिस्प्ले में मतदाता यह जान सकेंगे कि उसका वोट कहां पड़ा है. इस बार पर्ची के साथ वोटरों को पोलिंग बूथ का नक्शा और वोटिंग गाइड भी दी जाएगी.

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का मौका प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दिन तक

अगर आप अब तक अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवा पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. वोटर लिस्ट में आपको नाम जुड़वाने का मौका प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दिन तक मिलेगा.हालांकि चुनाव आयोग नए नाम जोडऩे की पहल अपनी ओर से नहीं करेगा.अगर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना है तो आप घर बैठे जुड़वा सकते हैं और अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहयता ले सकते हैं. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

www.nvsp.in/forms/forms/form6

लिंक पर क्लिक करते ही प्रारूप 6 नाम से फॉर्म मिलेगा.इसमें अपना राज्य, विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र और जिला का नाम भरें.इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और उससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें.न केवल आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जायेगा बल्कि आपका वोटर कार्ड आपके घर पहुंच जायेगा.

Source : News Nation Bureau

telangana election commission madhya-pradesh chhattisgarh Polling Voter तेलंगाना rajsthan मध्‍य प्रदेश छत्‍तीसगढ़ ceomadhypradesh booth line बूथ पर भीड़ राजस
Advertisment
Advertisment
Advertisment