मध्य प्रदेश चुनाव में बड़ी अनहोनी, ड्यूटी पर तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग से पहले ही एक बड़ी अनहोनी हो गई

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश चुनाव में बड़ी अनहोनी, ड्यूटी पर तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

मध्‍य प्रदेश में चुनाव में ड्यूटी के दौरान तीन अधिकारियों की हार्टअटैक से मौत हो गई

Advertisment

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच वोटिंग कराने के लिए तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, गुना के बमौरी के परांठ गांव में तैनात पीठासीन अधिकारी सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हुई है.इंदौर में ड्यूटी के दौरान 55 वर्षीय सहायक शिक्षक कैलाशचंद्र पटेल की सुबह मौत हो गयी.

जानिए MP के इन 5 विधायकों को जिनकी दौलत सबसे ज्‍यादा बढ़ी, आम जनता की बस इतनी ..

भोपाल के नेहरू नगर के एक मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे पटेल को वोटिंग शुरू होने से घंटा भर पहले सुबह सात बजे के आस-पास दिल का दौरा पड़ा. उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. पटेल नजदीकी कस्बे महू के एक सरकारी स्कूल  में बतौर सहायक शिक्षक तैनात थे.

यह भी पढ़ेंः जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी के परिवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

Source : INS

BJP congress EVM madhya pradesh election madhya pradesh election 2018 madhya pradesh election 2018 exit poll polling officer dead polling booth list of mp cm candidates of congress in mp 2018 madhya pradesh me kitne jile hain
Advertisment
Advertisment
Advertisment