दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. हेमंत ने कहा, जनता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है. मैं अरविंद केजरीवाल को मुबारकबाद, बधाई और अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
उन्होंने कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. जिस तरह मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में सफलता मिली है, यह प्रदर्शित करता है कि सकारात्मक रूप से जनहित में काम करने पर किसी भी सरकार को जनता का प्यार और समर्थन मिलता है. मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा, काम करने का परिणाम जनता सूद समेत वापस करती है. अब देश में धर्म, समुदाय, जात-पात और झूठ की राजनीति नहीं चलेगी. देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election Result : दिल्ली की सभी अल्पसंख्यक सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा
दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और विकास को अपना चुनावी मुद्दा बनाने वाली आम आदमी पार्टी मंगलवार सुबह से चल रही मतगणना के रुझानों में बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है और इसके लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के संकेत हैं. वहीं, इस चुनाव में आप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस का दूर-दूर तक कोई नामो-निशान नहीं है. निर्वाचन आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 63 सीटों पर, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सात सीटों पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें-6 CM, 9 मंत्री के अलावा PM मोदी ने दिल्ली में लगाया जोर, फिर भी मिली करारी शिकस्त
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. इस बार भी पिछले चुनाव की तरह आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आई लव यू कहा है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने
मनीष सिसोदिया के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है.