Advertisment

राजस्थान चुनाव : प्रकाश जावड़ेकर का हमला, कांग्रेस नेतृत्वहीन और मुद्दाविहीन दोनों

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नोटबन्दी, राफेल और राममंदिर के बिना कांग्रेस के नेताओं का भाषण पूरा ही नहीं होता. तीनों मुद्दों में कोई दम नहीं है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राजस्थान चुनाव : प्रकाश जावड़ेकर का हमला, कांग्रेस नेतृत्वहीन और मुद्दाविहीन दोनों

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर (फोटो : @BJP4Rajasthan)

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान और केंद्र में विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि आओ एक बार राजस्थान की चर्चा करेंगे, सरकारों का हिसाब रखने को तैयार हैं. क्या कांग्रेस तैयार है? विकास पर चर्चा करिए, रोजगार पर चर्चा करिए, हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्वहीन तो है ही मुद्दाविहीन भी है. कांग्रेस के नेता झूठ बोलते हैं.

Advertisment

प्रेस कांफ्रेंस में जावड़ेकर ने कहा, 'जो चार्जशीटेड हैं वो हमें क्या चार्जशीट देंगे. खुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर हैं, वो हमें क्या चार्जशीट देंगे. चार्जशीटेड वो हैं, हम नहीं हैं.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान में अल्पेश ठाकोर और राजबब्बर को स्टार प्रचारक बनाया है. अल्पेश जिसने बिहारियों, यूपी, राजस्थान वालों को गुजरात से बाहर निकाला, ऐसे लोगों को राजस्थान की जनता कैसे सहन करेगी. राजबब्बर जो नक्सलवादियों को क्रांतिकारी कहते हैं, यह अपमान है क्रांतिकारियों का.'

उन्होंने कहा कि नोटबन्दी, राफेल और राममंदिर के बिना कांग्रेस के नेताओं का भाषण पूरा ही नहीं होता. तीनों मुद्दों में कोई दम नहीं है. नोटबन्दी को लेकर कांग्रेस कह रही है कोई फायदा नहीं हुआ, यह घोटाला था. यह घोटाला नहीं, घोटालों को पर्दाफाश करने वाला था.

Advertisment

और पढ़ें : मनीष तिवारी बोले, BJP को लगा कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा भंग करवा दी

इसके अलावा जावड़ेकर ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग होने और कांग्रेस-पीडीपी की सरकार बनाने की कोशिशों पर तंज कसते हुए कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है, जम्मू-कश्मीर को बचाना है, कश्मीर को लेकर लगातार साजिश हो रही है. विधानसभा भंग हुई है तो चुनाव भी होगा.'

उन्होंने कहा, 'बहुत सारे जीरो जोड़ देने से कोई हीरो नहीं बनता. कांग्रेस का गठबंधन ऐसा ही है. इनके पास कोई विकल्प नहीं है उनका सिर्फ एक ही नारा है मोदी हटाओ. इस गठबंधन का न तो कोई वैचारिक आधार है और न ही जनता के लिए कोई एजेंडा.'

Advertisment

और पढ़ें : Rajasthan Assembly 2018: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने युवाओं के साथ किया संवाद

उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि आपके चुनाव के तीन मुद्दे क्या हैं? हमारा मूददा विकास, विकास और विकास ही है. खान घोटाले के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह अशोक गहलोत की सरकार में घोटाला हुआ था. वहीं बागियों को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बागियों का बिना बीजेपी के कोई अस्तित्व नहीं है.

Source : News Nation Bureau

राजस्थान चुनाव prakash-javadekar प्रकाश जावड़ेकर rahul gandhi बीजेपी congress rajasthan election rajasthan Rajasthan Polls कांग्रेस BJP Rafale
Advertisment
Advertisment