Advertisment

इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रखा था: पीएम मोदी

उन्‍होंने कहा कि जनसंघ और आरएसएस को मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रखा था: पीएम मोदी

पीएम मोदी (एएनआई)

Advertisment

गुजरात के मोरबी में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से हमला किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से उन्होंने अपनी नाक पर रूमाल रखा हुआ था। उनकी ये फोटो मैगजीन में छपी थी।

उन्‍होंने कहा कि जनसंघ और आरएसएस को मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है।

पीएम ने कहा, 'मेरा मोरबी से कुछ ऐसा नाता है कि जब भी सुख-दुख का वक्त आता है तो मैं यहां आता हूं। हमारे लिए लोगों का सुख मायने रखता है। जब हम सत्ता में नहीं भी होते हैं, तब भी मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और समाज की सेवा करते हैं। अच्छे या फिर बुरे समय में जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी के लोग हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से उनका और उनकी पार्टी का सुख-दुख का नाता है।

केरल धर्म परिवर्तन केस: हदिया बोली मैं अभी भी आजाद नहीं, मुझे बस मेरे मौलिक अधिकार चाहिए

पीएम ने कहा, 'सत्ता में आने पर हमने देखा कि सौराष्ट्र और कच्छ के लोगों की मुख्य समस्या पानी की कमी है। पर्याप्त जल की कमी होने से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। बीजेपी ने इसको बदला और नर्मदा के पानी को इस क्षेत्र तक पहुंचाया। आपदा को अवसर में बदलकर हम विकास करते हैं। कांग्रेस के लिए विकास का मतलब हैंडपंप है, तो बीजेपी का विकास यहां तक पाइपलाइन लाना है। पाइपलाइनों के जरिए ही हम नर्मदा का पानी यहां तक लाने में कामयाब हुए।'

उन्होंने कहा, 'सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (SAUNI) के जरिए हमने बड़ी पाइपलाइनें बनाईं। सौराष्ट्र क्षेत्र के बांधों को SAUNI योजना के जरिए ही भरा जा सका है। लेकिन मुझे ऐसा लगता नहीं है कि कांग्रेस को यह सब दिखेगा। हम पानी की कमी के विपरीत प्रभावों को समझते हैं, इसलिए गुजरात में हमने पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए जनांदोलन की शुरुआत की। विकास का अर्थ हमारे लिए केवल चुनाव जीतना भर ही नहीं है, बल्कि हर एक नागरिक की सेवा करना भी है।'

मोदी ने कहा, 'हमने पानी की स्थिति को सुधारने के लिए काम किया, लेकिन इसके बाद हम रुक नहीं गए। बीजेपी सरकार ने सॉइल हेल्थ कार्ड लेकर आई, जिससे किसानों को बहुत लाभ हुआ।'

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादों की पड़ताल के लिए ट्विटर पर शुरू किया कैंपेन

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress Indira gandhi Morbi gujarat poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment