भारत में इस साल 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल और असम में शनिवार को पहले चरण के मतदान के साथ ही चुनाव शुरू भी हो गए हैं. इन दो राज्यों के अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी अगले महीने चुनाव होंगे. यूं तो इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं लेकिन पुडुचेरी का चुनाव भी अपने आप में काफी खास है. लिहाजा, देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
बता दें कि पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे और 2 मई को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव से ठीक पहले पुडुचेरी में कांग्रेस और द्रमुक की वी. नारायणसामी सरकार ने बहुमत गंवा दिया और सरकार गिर गई. पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और कांग्रेस ने सरकार गिरने का सीधा आरोप बीजेपी पर लगाया. लिहाजा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के लिए पुडुचेरी विधानसभा चुनाव काफी अहम हो गया है.
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, अन्नाद्रमुक और एआइएनआरसी मिलकर कांग्रेस और द्रमुक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आइए यहां जानते हैं बीजेपी नेता ए. जॉन कुमार का प्रोफाइल.
ए. जॉन कुमार एक बीजेपी नेता हैं, जो पहले कांग्रेस में हुआ करते थे. ए. जॉन कुमार पुडुचेरी में पार्टी का बड़ा चेहरा हैं. बीजेपी ने ए. जॉन कुमार को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कामराज नगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. बता दें कि जॉन कुमार ने पुडुचेरी उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इस सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें शानदार जीत मिली थी. बता दें कि पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 से ठीक पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेताओं में ए. जॉन कुमार का नाम भी शामिल है. उन्होंने पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार के कामकाज से नाराजगी जाहिर की थी.
HIGHLIGHTS
- पुडुचेरी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे जॉन कुमार
- बीजेपी ने ए. जॉन कुमार को कामराज नगर विधानसभा सीट से दी है टिकट
- पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को होंगे मतदान