आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, सांसद मेंबर और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह की इस टिप्पणी कि 'लोगों को गंभीरता की जरूरत है, ड्रामेबाजी या नौटंकी की नहीं' पर पलटवार करते हुए जवाबी हमला किया है. मान ने प्रकाश सिंह बादल को संबोधित करते हुए कहा, 'पंजाब को जनहितैषी और गंभीर नेताओं की जरूरत है, भ्रष्ट, मीसने और मसंद नेताओं की नहीं, जिनके शासनकाल में पंजाब ने खून के आंसू बहायें हो और पंजाब की नौजवानी नशे की दलदल में डूबी हो. बस कुछ ही दिन बाद पंजाब में आप की सरकार बन जाएगी. उसके बाद दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब रेल सफर में रोड़ा नहीं बनेगा कोहरा, रेलवे ने निकाला तोड़
बुधवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो बादल प्रकाश सिंह बादल के सख्त आलोचना करते हुए कहा, शिरोमणि अकाली दल और पंजाब की सियासत पर प्रकाश सिंह बादल और उनके सके सबंधियों का कब्ज़ा रहा है. प्रकाश सिंह बादल ही करीब 19-20 साल पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और उन्हें एक बुद्धिमान नेता समझ कर पंजाब के लोगों ने पांच बार मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन प्रकाश सिंह बादल के शासनकाल में जो हाल पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है.
प्रकाश सिंह बादल के सियासी दौर में पंजाब ने वह संताप झेला, जिसे पंजाब की कई पीढिय़ां भूल नहीं सकतीं. श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, नौजवानों पर अत्याचार, पंजाब के सिर ऋण का भार, माफिया शासन और नशे का साम्राज्य, सब प्रकाश सिंह बादल की देन है. उन्होंने सवाल किया की प्रकाश सिंह बादल बता सकते है कि गंभीरता क्या होती है? गंभीर नेता कौन होता है? पिछले 50 सालों पंजाब में ड्रामेबाजी कौन करता रहा?
Source : News Nation Bureau