पंजाब विधनासभा चुनाव 2017: जांच के दौरान 695 नामांकन रद्द, 3 केस पेंडिंग

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार तक कुल 1941 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जांच में कुल 695 नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पंजाब विधनासभा चुनाव 2017: जांच के दौरान 695 नामांकन रद्द, 3 केस पेंडिंग

पंजाब विधनासभा चुनाव 2017: जांच के दौरान 695 नामांकन रद्द, 3 केस पेंडिंग

Advertisment

पंजाब में चार फरवरी को 117 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार तक कुल 1941 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जांच में कुल 1243 नामांकन पत्र ही सही पाए, जबकि 695 नामांकन पत्र को रद कर दिया गया।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही बताया कि तीन मामलों को जांच के लिए पेंडिंग में रखा गया है। जिन तीन मामलों को पेंडिंग रखा गया है, उनमें होशियारपुर का एक और मानसा के दो केस हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब कुल 1243 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही सही हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।
उन्होंने बताया कि अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए कुल 15 नामांकन पत्रों की जांच के बाद 5 नामांकन पत्र रद हो गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि जिले वाल कुल नामांकन पत्रों में से सही पाए गए नामांकन पत्रों के अनुसार, पठानकोट जिले के कुल 58 नामांकन पत्रों में 46 सही पाए गए।

इसी तरह, गुरदासपुर जिले के कुल 106 नामांकन में से 73, अमृतसर के 196 नामांकन में से 121, तरन तारन के 55 नामांकन में से 34, कपूरथला के 76 में से 37, जालंधर के 146 में से 91 पत्र सही पाए गए हैं।

इसे भी पढ़ेंः जागीर कौर नहीं लड़ पाएंगी पंजाब विधानसभा चुनाव

वहीं होशियारपुर के 119 में 79, नवांशहर के 45 में से 31, रोपड़ के 41 में से 27, मोहाली के 69 में से 37, फतेहगढ़ साहिब के 37 में से 27, लुधियाना के 222 में से 138, मोगा के 61 में से 49, फाजिल्का के 66 में से 48, मुक्तसर के 68 में से 31 नामांकन को रद्द कर दिया गया है।

आयोग के अनुसार फरीदकोट के 41 में से 28, बठिंडा के 110 में से 63, मानसा के 48 में से 32, संगरूर के 115 में से 71, बरनाला के 44 में से 31 और पटियाला के 148 नामांकन में से 98 सही पाए गए हैं।

Source : News Nation Bureau

Punjab Assembly elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment