केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : पुथुक्कड़ विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ यहां प्रचार अभियान जोरों पर हैं. पुथुक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लेकर सियासत भी चरम पर है. 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई पुथुक्कड़ सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) का कब्जा है. अब तक यहां माकपा चुनाव जीतती आ रही है. यहां से सी रवींद्रनाथ मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Assembly Election LIVE Updates : केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पलक्कड़ में किया रोड शो
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में माकपा ने जीत हासिल की. माकपा ने यहां से सी रवींद्रनाथ को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. सी रवींद्रनाथ ने इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदरन कुनाथुलि को 38,478 मतों के अंतर से हराया था. सी रवींद्रनाथ को 79,464 वोट मिले थे, जबकि सुंदरन कुनाथुलि के पक्ष में 40,986 वोट पड़े थे. वहीं 35,833 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार नागेश तीसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा ने यहां से जीत हासिल की थी. माकपा के उम्मीदवार के रूप में सी. रवींद्रनाथ ने 26,482 वोटों के अंदर से कांग्रेस के उम्मीदवार केपी विश्वनाथन को हराया था. सी. रवींद्रनाथ को 73,047 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि केपी विश्वनाथन के पक्ष में 46,565 वोट पड़े थे. वहीं 14,425 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सोभा सुरेंद्रन तीसरे स्थान पर रही थीं.
यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : पेरंबरा में कई दशकों से माकपा का राज, इस बार चुनौती 'अपरंपार'
पुथुक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,95,008 वोटर्स हैं. इनमें से 94,129 पुरुष मतदाता हैं तो 1,00,879 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
HIGHLIGHTS
- पुथुक्कड़ सीट पर सियासी घमासान
- इस सीट पर अभी माकपा का कब्जा
- इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प