कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादे और उसकी हक़ीकत की पड़ताल के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक मुहिम शुरू की है।
इस मुहिम के तहत राहुल पीएम मोदी से रोज़ एक सवाल करेंगे और स्टेटस रिपोर्ट मांगेगे।
राहुल गांधी ने यह सवालों की सीरीज़ गुजरात चुनाव के मद्देनज़र शुरू किया है।
राहुल ने '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' नाम से पड़ताल शुरू की है।
अपने पहले सवाल में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2012 के विधानसभा चुनाव के समय का वादा करते हुए पूछा है, '2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे... 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर... प्रधानमंत्री जी, बताइए कि क्या यह वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे...?'
ज़ाहिर है पीएम मोदी भी ट्विटर पार काफी सक्रिय हैं। ऐसे में लोगों की नज़र इस बात पर बै कि पीएम राहुल गांधी के आरोप का जवाब ट्विटर पर ही देंगे या चुनावी रैली के दौरान।
दहेज उत्पीड़न मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, पूर्व निर्देशों पर जताई हैरानी
Source : News Nation Bureau