कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादे और उसकी हक़ीकत की पड़ताल सीरीज़ '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' में गुरुवार को दूसरे दिन भी धावा बोला है।
आज के सवाल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा है कि पीएम मोदी के प्रचार अभियान के लिए गुजरात का आम आदमी पैसा क्यों भरे।
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 22 साल में गुजरात की जनता पर कर्ज़ का बोझ बढ़ा है।
इसके समर्थन में राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फैक्ट्स भी रखे हैं।
अपने दूसरे सवाल में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है, '1995 में गुजरात पर कर्ज़ 9,183 करोड़ था। वहीं 2017 में कर्ज़ बढ़कर 2,41,000 करोड़ हो गया है। यानी हर गुजराती पर 37,000 रुपये का कर्ज़ है।'
गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादों की पड़ताल के लिए ट्विटर पर शुरू किया कैंपेन
आगे उन्होंने पूछा, 'आपके (पीएम) वित्तीय कुप्रबंधन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए।'
राहुल यहीं नहीं रुके और पीएम से पूछा कि आपने जो लोगों को अपना घर देने का वादा किया था क्या उसके लिए आपको 45 साल का समय चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार (29 नवम्बर) से '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' नाम से पड़ताल कैंपेन शुरू किया है।
राहुल गांधी ने अपने पहले सवाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2012 के विधानसभा चुनाव के समय का वादा की याद दिलाते हुए पूछा था, '2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे... 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर... प्रधानमंत्री जी, बताइए कि क्या यह वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे...?'
दहेज उत्पीड़न मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, पूर्व निर्देशों पर जताई हैरानी
Source : News Nation Bureau