उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर की प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया। राहुल ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बाद पीएम परेशान हो गए हैं।
राहुल ने कहा, 'जैसे ही हमारा गठबंधन हुआ, मोदीजी का मुंह उतर गया।' पीएम के गोद लिए जाने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा, 'बेटे मोदी ने मां से बहुत वादे किए थे पर एक भी वादा पूरा नहीं किया।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी वादा पूरा नहीं किए जाने को लेकर राहुल ने कहा उन्होंने बनारस में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। राहुल ने कहा, 'हिंदुस्तान का पीएम रायबरेली और अमेठी के लोगों को तकलीफ क्यों पहुंचा रहा है?'
सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमलावर रहे हैं। पीएम मोदी अपनी कई रैलियों में इस गठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताते हुए कटाक्ष कर चुके हैं। जिसका जवाब देते हुए अखिलेश और राहुल इसे युवाओं का गठबंधन बता चुके हैं। राहुल ने कहा किसानों के पास पैसा नहीं है। छोटे कारोबारी तबाह हो चुके हैं और उन्हें प्रधानमंत्री ने बर्बाद किया है।
और पढ़ें: श्मशान और कब्रिस्तान वाले विवादित बयान पर चुनाव आयोग जाने से पीछे हटी कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बांदा की रैली में पीएम के फतेहपुर रैली में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के एहसास से बेचैन हो गए हैं। जब वह किसी बात से डरते हैं, तो नफरत फैलाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव के दौरान रिश्ते बनाते हैं फिर चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं।'
राहुल गांधी ने कहा, 'पहले मोदी का मूड अच्छा था, लेकिन जिस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ, उनकी मुस्कान कहीं चली गई। मोदी जी चुनाव के दौरान संबंध बनाते हैं, फिर जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं, वह भूल जाते हैं।'
राहुल ने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। अब वह कह रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में आएगी तो कर्ज माफ कर दिया जाएगा। मोदी जी अगर आप किसान का कर्जा माफ करना चाहते हो तो कैबिनेट मीटिंग बुलाओ और पांच मिनट में कर्ज माफ करो पर आपकी नीयत साफ नहीं है।'
और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- मोदी रिश्ते बनाते हैं, फिर चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर की प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया
- राहुल ने कहा कि जैसे ही सपा-कांग्रेस का गठबंधन हुआ, मोदीजी का मुंह उतर गया
Source : News State Buraeu