कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजारात में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो घबरा गए हैं और घबराहट में एकतरफा बयान दे रहे हैं।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अब तक विकास की बात करते थे लेकिन अब उनके भाषण से ये सारे मुद्दे ख़त्म हो गए हैं। राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
राहुल ने कहा कि पीएम गुजरात चुनाव के लिए प्रचार तो कर रहे हैं लेकिन बात चीन, जापान और पाकिस्तान की बात करते हैं। पीएम गुजरात की बात नहीं कर रहे।
राहुल ने कहा, 'पिछले 22 सालों में मोदी जी और रुपाणी जी ने गुजरात में एकतरफा विकास किया है। सिर्फ 5 से 10 लोगों के लिए। सभी लोगों को उनका अधिकार तक नहीं दिया गया है।'
मंदिर जाने वाले मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मंदिर जाना मना है क्या? जहां मौका मिलता है वहां मंदिर जाता हूं, केदारनाथ भी गया था वो क्या गुजरात में है?जब कभी मैं मंदिर में गया मैने गुजरात के सुंदर भविष्य की ही कामना की है।’
राहुल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मनमोहन सिंह पर झूठा आरोप बर्दाश्त नहीं
संसद सत्र में देरी को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दों से बचना चाह रही है। बीजेपी घबरा गई है, मुझे उम्मीद थी कि बीजेपी चुनाव में मजबूती से लड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बीजेपी पर भ्रष्टाचार को शह देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'PM मोदी या तो कांग्रेस की बात कर रहे हैं या फिर अपनी बात कर रहे हैं। पहले भ्रष्टाचार की बात करते थे लेकिन अब जय शाह पर चुप हैं।'
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 22 सालों में गुजरात में केवल कुछ लोगों का एकतरफा विकास हुआ है। शिक्षा,स्वास्थ्य सब का निजीकरण कर दिया गया।
कांग्रेस ने मोदी की सीप्लेन यात्रा को 'हवा हवाई' कह ली चुटकी
राहुल ने कांग्रेस की जीत पर आश्वस्त होते हुए कहा, 'यहां पर जबरदस्त अंडर करंट है। सब कम्यूनिटी सरकार से नाराज़ हैं। पाटीदार, ओबीसी, दलित भी सरकार से नाराज हैं.. बीजेपी हार रही है। कांग्रेस ने 22 सालों में अपनी ताकत पहचानी है..एकजुट होकर पार्टी लड़ी है।'
बता दें कि मंगलवार को गुजरात में चुनावी प्रचार का आख़िरी दिन है और शाम तक प्रचार का शोर थम जाएगा।
दूसरे चरण के तहत विधानसभा की 182 में से 92 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है।
राहुल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मनमोहन सिंह पर झूठा आरोप बर्दाश्त नहीं
पीएम मोदी की दस बड़ी बातें
- PM मोदी या तो कांग्रेस की बात कर रहे हैं या फिर अपनी बात कर रहे हैं। पहले भ्रष्टाचार की बात करते थे लेकिन अब जय शाह पर चुप हैं।
- पिछले 22 सालों में गुजरात में केवल कुछ लोगों का एकतरफा विकास हुआ है। शिक्षा,स्वास्थ्य सब का निजीकरण कर दिया गया।
- बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दों से बचना चाह रही है। बीजेपी घबरा गई है, मुझे उम्मीद थी कि बीजेपी चुनाव में मजबूती से लड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
- हमने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया, हम हवा में नहीं बोले, हमने जो कहा वो किया है, हमारा रिकार्ड है।
- मोदी जी ने 15 लाख का वादा किया, हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया।
- मंदिर जाना मना है क्या? जहां मौका मिलता है वहां मंदिर जाता हूं। केदारनाथ भी गया था वो क्या गुजरात में है?
- बीजेपी सरकार ने आठ नवंबर को नोटबंदी के रूप में जनता को पहला झटका दिया और उसके बाद जीएसटी के रूप में गब्बर सिंह टैक्स का दूसरा झटका दिया।
- जो भी निर्णय लेंगे वो गुजरात की जनता से पूछकर लेंगे आपसे बिना पूछे मनमाने ढंग से कोई भी फैसला नहीं किया जायेगा।
- पीएम मोदी इस चुनाव में अपनी पोजिशन बरकरार नहीं रख पाई, किसानों के बारे में मोदी जी ने कुछ नहीं बोला।
- पीएम मोदी ने कुछ ही लोगों तक विकास पहुंचाया है, उन्होंने रैलियों में भ्रष्टाचार का जिक्र करना बंद कर दिया है।
राहुल का 14वां सवाल, पूछा- दलितों को क्यों नहीं मिली सुरक्षा
Source : News Nation Bureau