कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पंखाजूर, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ में आमसभा को संबोधित किया. मंच पर माइक संभालते ही राहुल गांधी ने राफेल, बैंक घोटाला, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या आदि का मुद्दा उठाया. उन्होंने राज्य की रमन सिंह सरकार की भी खिंचाई की. राहुल गांधी ने राजनांदगांव में रोड शो भी किया. राहुल गांधी ने कहा, राज्य के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के करीबी लोगों ने एक कंपनी खोली थी, जिसने लोगों का पैसा डकार लिया. इसी तरह कई कंपनियां लोगों को चूना लगाकर गायब हो चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या का नाम प्रमुखता से लिया.
All of you were standing in long queues during #Demonetisation but not one black money holder was seen. Also, Nirav Modi, Vijay Mallya, Lalit Modi and Mehul Choksi ran away from the country with your money: Rahul Gandhi in Kanker #ChhattisgarhElections2018 pic.twitter.com/JvB0xLTtIN
— ANI (@ANI) November 9, 2018
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पैसे की कोई कमी नही है, लेकिन पैसे का फायदा माताओं, नौजवानों को नही मिलता है. फायदा केवल रमन सिंह के मित्रों को होता है. नोटबंदी पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों को लाइन में खड़ा करा दिया. उन्होंने भीड़ से भी सहमति दिलवाते हुए पूछा, आपलोगों को भी लाइन में खड़ा किया गया तो भीड़ ने हां कहकर सहमति जताई. उन्होंने कहा, नोटबंदी ने बुरा हाल कर दिया. आम लोगों की कमर टूट गई है. लोगों को लाइन में लगने से क्या मिला, नोटबंदी के दौरान हमारे सभी भाइयों और बहनों को लाइन में लगना पड़ा लेकिन बदले में क्या मिला. उन्होंने कहा, नोटबंदी में आदिवासी भाइयों, किसानों, दलितों सभी का पैसा स्वाहा हो गया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ा है. 526 करोड़ का राफेल लड़ाकू विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1600 करोड़ में खरीदा. इस सौदे में बड़ा घोटाला हुआ है और घोटाले का 30 हजार करोड़ रुपया अनिल अंबानी की जेब में चला गया.