राजस्थान में सचिन पायलट की चुनावी सभा में अचानक सांड घुसने से हड़कंप मच गया. दरअसल दांतारामगढ़ से सचिन पायलट को दूसरी सभा के लिए रवाना होना था इसी दौरान सभा में दूसरी तरफ एक सांड घुस आया. जिस के कारण जनता के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते सांड को सभा स्थाल से दूर भगा दिया गया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुछ वृद्ध नीचे जरूर गिर गए थे.
बता दें कि चुनावी सभाओं में कई बार ऐसी अजीबो-गरीब घटनाएं देखी गई है, जिनकी वजह लोगों की जिंदगी तक जोखिम में पड़ जाती है.
बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में होने वाले चुनाव होने हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में 2013 में बीजेपी 163 सीटों पर चुनाव जीती थी. जबकि कांग्रेस के पास महज़ 25 सीटें ही बची थीं. इसके अलावा अन्य को 7 सीट, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 2 सीट और एनपीईपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को 1 सीट, एनयूजेडपी (नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी) को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
Source : News Nation Bureau