राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही चुनावी फ़िज़ाओं में कई तरह के सवाल घूमने लगे हैं मसलन- इस बार कौन जीतेगा? क्या वसुंधरा राजे फिर से सूबे के मुख्यमंत्री बन पाएगी? राजस्थान का रिकॉर्ड देखें तो यहां हर 5 साल के बाद सरकार बदलती है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इतिहास बदलेगा या सरकार? कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार कौन होगा? ज़ाहिर है राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने वाला है। जबकि मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी लेकिन एक सवाल जो सबके ज़ेहन में बार-बार घूम रहा होगा कि इस बार राजय्थान में इस बार चुनावी मुद्दा क्या होगा।
यानी कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने से पहले राज्य में रहने वाले लोगों की सोच क्या होगी। आपके पसंदीदा चैनल न्यूज़ नेशन और न्यूज़ स्टेट ने इस बारे में लोगों से भी उनकी राय जानने की कोशिश की है। इस के लिए हमने कुछ मुद्दे भी तय किए हैं जो इस प्रकार है-
राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ?
बेरोजगारी- 13 प्रतिशत
महंगाई- 11 प्रतिशत
स्थानीय प्रत्याशी- 10 प्रतिशत
भ्रष्टाचार- 10 प्रतिशत
खेती किसानी- 9 प्रतिशत
मुख्यमंत्री उम्मीदवार- 9 प्रतिशत
बिजली/पानी/सड़क- 8 प्रतिशत
स्थिर सरकार- 7 प्रतिशत
एससी एसटी एक्ट- 7 प्रतिशत
महिला सुरक्षा- 6 प्रतिशत
नोटबंदी - जीएसटी- 4 प्रतिशत
गोरक्षा- 3 प्रतिशत
जाति / समुदाय- 2 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 1 प्रतिशत
आपके हिसाब से आपके मुद्दे को कौन सी पार्टी बेहतर ढंग से निबटा सकती है ?
बीजेपी- 36 प्रतिशत
कांग्रेस- 39 प्रतिशत
अन्य- 13 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 12 प्रतिशत
राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के लिए इनमें से सबसे उपयुक्त नेता कौन हैं ?
वसुंधरा राजे- 21 प्रतिशत
अशोक गहलोत- 32 प्रतिशत
सचिन पायलट- 14 प्रतिशत
कोई दूसरा बीजेपी नेता- 16 प्रतिशत
कोई दूसरा कांग्रेस नेता- 3 प्रतिशत
अन्य- 7 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 7
क्या वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का निर्णय बीजेपी के लिये सही है ?
हां- 23 प्रतिशत
नहीं- 55 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 22 प्रतिशत
गुर्जर आरक्षण मुद्दे का चुनावी लाभ किस पार्टी को मिल सकता है ?
बीजेपी- 21 प्रतिशत
कांग्रेस- 42 प्रतिशत
अन्य- 10 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 27 प्रतिशत
राजस्थान में 1993 से कोई पार्टी लगातार दो बार सरकार नहीं बना पाई । क्या इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है ?
हां- 41 प्रतिशत
नहीं- 33 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 26 प्रतिशत
राजस्थान विधानसभा चुनाव में किस नेता के चुनाव प्रचार का ज्यादा असर होगा ?
नरेन्द्र मोदी- 41 प्रतिशत
वसुंधरा राजे- 9 प्रतिशत
राहुल गांधी- 14 प्रतिशत
अशोक गहलोत- 24 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 12 प्रतिशत
क्या आप वसुंधरा सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ?
हां- 27 प्रतिशत
नहीं- 59 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 14 प्रतिशत
वसुंधरा राजे की कई छवियां हैं , आप उन्हें किस तरह से देखते हैं ?
महारानी / राजघराने से आने वाली- 34 प्रतिशत
सख्त प्रशासक- 18 प्रतिशत
विवादों में रहने वाली- 20 प्रतिशत
इनमें से कोई भी नहीं- 16 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 12 प्रतिशत
राजस्थान में वसुंधरा के बजाय प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा आगे किया जाता है तो बीजेपी के लिये ज्यादा फादेमंद होगा । आप इस बात से सहमत हैं या असहमत?
सहमत- 50 प्रतिशत
असहमत- 28 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 22 प्रतिशत
राजस्थान सरकार की सबसे सफल योजना किसे मानते हैं ?
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना- 35 प्रतिशत
अन्नपूर्णा रसोई योजना- 17 प्रतिशत
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना- 8 प्रतिशत
ग्रामीण गौरव पथ योजना- 10 प्रतिशत
इनमें से कोई भी नहीं- 16 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 14 प्रतिशत
NEWS NATION PROJECTION ( VOTE SHARE )
BJP- 32
CONG- 35
OTH- 16
CANT SAY- 17
NEWS NATION PROJECTION ( SEAT ) RANGE
MIN MAX
BJP 71 75
CONG 113 117
OTH 10 14
बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट है. साल 2013 विधानसभा में यहां बीजेपी को कुल 163 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस के पास महज़ 21 सीटें ही बची थीं। इसके अलावा अन्य को 7 सीट, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 3 सीट और एनपीईपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को 4 सीट, एनयूज़ेडपी (नेशनल यूनियनिस्ट ज़मींदार पार्टी) को 2 सीटों पर जीत मिली थी।
इसके लिये 12 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर और नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 22 नवंबर तय की गयी है.
200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी, 2019 को समाप्त होगा. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है.
Source : News Nation Bureau