राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल यानि 25 दिसंबर को होने हैं. यहां पर 199 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. राज्य में करीब 9 फीसदी मतदाता हैं और 40 विधानसभा सीटों पर असर डालते हैं. मगर अभी तक इन विधायकों की संख्या 100 नहीं हो पाई है. आजादी के बाद यानि 1952 से लेकर 2018 तक 15 विधानसभा चुनाव राज्य में हो चुके हैं, मगर मुस्लिम विधायकों की संख्या 97 तक ही पहुंची है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1875 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. इनमें से 114 मुस्लिम प्रत्याशी होंगे. पहली बार है कि भाजपा ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है.
वह इससे पहले हर चुनाव में भाजपा मुस्लिम प्रत्याशी को उतारती रही है. कांग्रेस ने 14 मुस्लिमों को टिकट दिया है. इसके साथ बसपा और असदुद्दीन ओवैसी के दल AIMIM से 12-12 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा 76 प्रत्याशी निर्दलीय राजस्थान के चुनावी मैदान में है. एक तरह से कुल 114 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं.
राजस्थान में कितने हैं मुस्लिम?
राजस्थान में मुस्लिमों की आबादी राजपूत, गुर्जर, मीणा समुदाय से अधिक है. वहीं जाट समुदाय के बराबर है. इसके बावजूद जाट, गुर्जर, मीणा और राजपूत विधायकों की संख्या मुस्लिमों से काफी ज्यादा है. राजस्थान में 9 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. यह करीब 40 सीटों पर अपना असर डालते हैं. 16 सीटों में पुष्कर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, नागौर, जैसलमेर आदि खास सीटें हैं. यहां पर हर बार मुस्लिम प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते रहे हैं. इसके साथ प्रदेश में करीब 24 सीटें ऐसी हैं, जहां पर मुस्लिम मतदाता किसी को भी जीता सकते हैं.
कश्मीर के बाद राजस्थान ऐसा राज्य जहां पर रहा मुस्लिम सीएम
कश्मीर के बाद राजस्थान ऐसा राज्य रहा है, जिसे मुस्लिम सीएम मिला. 1971 में बरकतुल्लाह खान सीएम बने थे. यह कश्मीर के बाद ऐसा पहला मौका था. हालांकि इसके बावजूद यहां पर मुस्लिम विधायकों की संख्या 97 तक ही पहुंच सकी है. राज्य में मुस्लिम समुदाय के वोट से नतीजों पर बड़ा असर पड़ता है.
किस साल में कितने विधायक चुने गए
1980 और 1985 के चुनाव में 8-8 मुस्लिम विधायक थे. इसमें दो महिला राजस्थान में पहली बार विधायक चुनी गई हैं. 1990 मे 8 मुस्लिम विधायक थे. वहीं 1993 में यह कम होकर चार पर पहुंचे. राजस्थान के 1998 के विधानसभा चुनाव में 13 मुस्लिम विधायक थे. 2003 में हुए विधानसभा चुना में 5 मुस्लिम विधायक थे. 2008 के चुनाव में छह मुस्लिम विधायक चुने गए. 2013 के चुनाव में दो, 2018 के चुनाव 16 उम्मीदवार खड़े थे. 2018 में सात ने चुनाव जीता.
भाजपा की बात करें तो वह हर बार राजस्थान में मुस्लिम प्रत्याशी को उतारता रहती है. उसने 2008 में पांच विधायक उतारे. 2013 चार मुस्लिमों को टिकट बांटा था. इसमें दो-दो विधायक चुने गए. 2018 में उसने सिर्फ एक सीट ही दी. अब की बार उसने किसी भी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है.
HIGHLIGHTS
- मुस्लिम विधायकों की संख्या 97 तक ही पहुंची है
- राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर 1875 प्रत्याशी
- मुस्लिम विधायक करीब 40 सीटों पर अपना असर डालते हैं