भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए इसे उरी के शहीदों का अपमान बताया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति बना ली है. अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपलोग खुश हैं कि मोदीजी ने उरी के हमारे सैनिकों की शहादत का बदला लिया, लेकिन राहुल बाबा लोगों को बता रहे हैं कि उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करवाई.’
राहुल गांधी की टिप्पणी को शहीदों का अपमान करार देते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में सैनिकों की हत्या का बदला लेने की हिम्मत नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर के बाद महबूबा मुफ्ती ने PoK में शारदा पीठ के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
उन्होंने कहा, ‘आप राहुल बाबा को यह नहीं समझा पाएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक से क्या बदलाव आया. सैनिक चाहे राजस्थान के हों या गुजरात या पंजाब या कश्मीर के, सभी यह महसूस करते हैं कि सरकार उनके पीछे खड़ी है.’
शाह राहुल गांधी द्वारा उदयपुर में दिए बयान का हवाला दे रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक का उपयोग पिछले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार से बचने के लिए किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि संप्रग सरकार ने भी इसी तरह की तीन स्ट्राइक की थी, लेकिन उनको गुप्त रखा.
वर्ष 2016 में सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सेना ने उरी में उसी साल हुए हमले का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की थी. उरी हमले में पाकिस्तानी सेना ने आग लगा कर भारत के 10 सैनिकों की हत्या कर दी थी.
और पढ़ें : राजस्थान चुनाव: भरतपुर में बीजेपी-कांग्रेस पर भड़की मायावती, कहा दलितों को हक पाने के लिए आना होगा आगे
शाह ने कहा, ‘पाकिस्तान ने उरी में 10 आतंकियों को भेजकर हमारे 10 सैनिकों को जिंदा जला दिया था. लेकिन इस बार, मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार नहीं थी, बल्कि आपके द्वारा चुनी गई नरेंद्र मोदी की सरकार थी.’
उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस की सरकार नहीं थी, बल्कि बीजेपी की सरकार थी. और 10 दिन के भीतर मोदी सरकार ने सैनिकों को आदेश दिया जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने सैनिकों की हत्या का बदला लिया.’
Source : IANS