Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. स्टार प्रचारकों ने भी चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सातवीं लिस्ट जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023 : जनता को कांग्रेस या बीजेपी की गारंटी पर है भरोसा? जानें पूर्व और वर्तमान CM का दावा
कांग्रेस ने रविवार देर रात राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है. कांग्रेस की यह सातवीं सूची है. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं. शांति धारीवाल को कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है. कांग्रेस ने बीजेपी के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ युवा चेहरे अभिषेक चौधरी को मैदान में उतारा है. झालरापाटन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कांग्रेस से राम लाल चौहान आमने आमने हैं.
यह भी पढे़ं : Uttarakhand: केदारनाथ धाम में राहुल गांधी को देख भक्तों ने लगाए मोदी-मोदी और जय श्रीराम नारे
पूरे देश की नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव पर है. जहां मौजूदा कांग्रेस सरकार फिर से अपनी कल्याणकारी नीतियों की बदौलत जीत का दावा कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाते हुए सत्ता में वापसी के लिए लगी हुई है. इस बार भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है. हालांकि, ये तो जनता के हाथ में है कि इस बार किसकी सरकार बनानी है.
यह भी पढ़ें : MP Election : खांडवा में बोले PM मोदी- मध्य प्रदेश को कांग्रेस के चंगुल से बचाना जरूरी, क्योंकि...
आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 25 दिसंबर को वोट पड़ेंगे, जबकि चुनाव परिणाम सभी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही जारी होंगे. हालांकि, राजस्थान में हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है. अब बड़ा सवाल उठता है कि कांग्रेस इस परंपरा को तोड़ पाएगी या बीजेपी सत्ता पर काबिज होगी.
Source : News Nation Bureau