Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार यानी 25 नवंबर को होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान प्रदेश में 200 में 199 सीटों पर होना है. यहां पर 5.25 करोड़ से अधिक वोटर अपने वोट का उपयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. वहीं पूरे प्रदेश में वोटिंग के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होकर शाम छह बजे तक चलने वाला है.
199 सीटों पर होगा मतदान
राजस्थान में कड़ा मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी से माना जा रहा है. आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढें: गहलोत का गढ़.. राजे का रण! ये हैं राजस्थान की टॉप 5 VIP सीटें, जिसपर रहेंगी सबकी नजर
अधिकारियों के अनुसार, इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 तक पहुंच गई है. इनमें 18 से 30 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 1,70,99,334 युवा मतदाता हैं. वहीं 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता होंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार, मतदान शनिवार की सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होना है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कांग्रेस की ओर से खास नेताओं में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और अशोक चांदना व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं.
वहीं भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं.
प्रमुख चेहरों में एक पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा
कांग्रेस से भाजपा में प्रमुख चेहरों में एक पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा हैं. वे नागौर से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोतक हनुमान बेनीवाल भी मैदान में हैं. पार्टी का गठबंधन चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ है.
अधिकारियों ने पूरी की तैयारियां
राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर 51,507 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इनमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में मौजूद हैं. वहीं 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में तैयार किए गए हैं. इन मतदान केंद्र की लाइव वेबकास्टिंग होगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की मदद से इन केंद्रों की कड़ी निगरानी होगी.
Source : News Nation Bureau