Advertisment

Rajasthan Elections 2018: अशोक गहलोत का दावा, बनेगी कांग्रेस की सरकार, राहुल गांधी तय करेंगे कौन होगा CM

राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी की बढ़त दिखाई दे रही है. राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस आगे है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Rajasthan Elections 2018: अशोक गहलोत का दावा, बनेगी कांग्रेस की सरकार, राहुल गांधी तय करेंगे कौन होगा CM

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी की बढ़त दिखाई दे रही है. राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस आगे है. इन नतीजों से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गदगद नजर आ रहे हैं.

अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'यह तय है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा!'

ये भी पढ़ें: 3 राज्यों में कांग्रेस की बढ़त पर नवजोत सिंह सिद्धू का तंज, कहा- बीजेपी का नया नाम है- 'GTU'

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम पर आगे कहा, 'कांग्रेस ने जनादेश जीता है. आंकड़ें ऊपर-नीचे जा सकते हैं, लेकिन जनता का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा, फिर भी हम चाहते हैं कि जो स्वतंत्र उम्मीदवार या बीजेपी उम्मीदवार हमे समर्थन देना चाहते हैं तो वो दे सकते हैं.' 

बता दें कि पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आज यानी 11 दिसंबर को आ जाएगा. इसके साथ तय हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election Result 2008), राजस्थान (Rajasthan Election Result 2008), छत्तीसगढ़ (CG election result), मिजोरम (Mizoram election results) और तेलंगाना (Telangana election results) विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. दोपहर बाद तक सभी राज्‍यों में तस्‍वीर साफ हो जाने की उम्‍मीद है.

सभी राज्यों के चुनाव परिणाम को देखने के लिए यहां क्लिक करें

एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि अगर एग्जिट पोल सच साबित होता है तो इसके बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बहस छिड़ने वाली है. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दावेदारी है.

वहीं, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद की रेस में है. हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए मुश्किल नहीं होगी अगर नतीजे उसके पक्ष में आते हैं तो एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत मिलता दिखाया गया है.

Source : News Nation Bureau

congress Ashok Gehlot Rajasthan Elections Results Rajasthan Elections Results 2018
Advertisment
Advertisment