दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बढ़त मिली है. आप तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. अब तक नतीजों में आप उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस का दिल्ली में फिर से खाता नहीं खुला है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. अगर बात पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली राजौरी गार्डन विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को फिर से जीत मिली है. आप उम्मीदवार धनवती चंदकला ने बीजेपी के रमेश खन्ना को पराजित किया है. कांग्रेस ने अमरदीप सिंह सुदान पर अपना दांव लगाया, जो दोनों से पीछे रहे हैं. इस बार यहां 61.80 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.
Live Updates
राजौरी गार्डन सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार धनवंती चंदेला, BJP के प्रत्याशी रमेश खन्ना से 4716 वोटों से आगे हैं.
राजौरी गार्डन सीट पर आप की उम्मीदवार धनवती चंदकला आगे चल रही हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
Source : dalchand