राजस्थान विधानसभा में अब कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव-प्रसार में तेजी लाते हुए ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुट गई है. इस दौरान सभी राजनेता काफी हमलावर होते भी नजर आ रहे हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते नजर आए. उन्होंने कहा, ' कांग्रेस के पास नेतृत्व और काम करने की नीति और नियत नहीं है इसलिए राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा तक जनता के सामने नहीं ला रही है. कांग्रेस केवल झूठ के पुलिंदे के सहारे प्रदेश की जनता को बहला फुसला रही है.'
योगी ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, ' पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आयेगें तो राष्ट्रवादियों की ही सरकारें बनेगी. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान वसुंधरा राजे की सरकार द्वारा किये गये कार्य जनता के सामने है, उनके कार्यो के आधार पर ही राजस्थान की जनता राष्ट्रवादी सरकार को बनाने को आतुर है.'
और पढ़ें: राजस्थान चुनाव : पीएम मोदी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- लोग हिंदुत्व पर वोट नहीं करेंगे
मुख्यमंत्री योगी सोमवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद में भाजपा प्रत्याशी जब्बरसिंह सांखला के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे. योगी ने सवाईभोज मंदिर पहुंच कर भगवान देवनारायण के दर्शन किए और महंत सुरेशदास महाराज से भी मुलाकात की.
बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में होने वाले चुनाव होने हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में 2013 में बीजेपी 163 सीटों पर चुनाव जीती थी. जबकि कांग्रेस के पास महज़ 25 सीटें ही बची थीं. इसके अलावा अन्य को 7 सीट, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 2 सीट और एनपीईपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को 1 सीट, एनयूजेडपी (नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी) को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
Source : News Nation Bureau