बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको रामनगर विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.
और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: जानें वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट के बारे में
जानें रामनगर सीट के बारे में-
रामनगर विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में पड़ता है और यह वाल्मीकि नगर संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक भाग है. ये क्षेत्र बिहार विधानसभा में क्रम संख्या में दूसरे नंबर की सीट है.रामनगर विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में आता और यह वाल्मीकि नगर संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है.
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भागीरथी देवी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल वोट में से 48.1 प्रतिशत यानी 82,166 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के पूर्णमासी राम को 17,988 वोटों के अंतर से मात दिया था. जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस महागठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रहे थे और यह सीट कांग्रेस को दी गई थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2020: जानें खजौली विधानसभा क्षेत्र के बारें में सबकुछ
रामनगर सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. 1990 से लेकर 2015 तक हुए कुल सात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने छह बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट आरक्षित हो गई, जिसके बाद 2010 में भागीरथी देवी ने यहां से जीत हासिल की. 2015 में उन्होंने अपनी जीत को दोहराया. उनसे पहले बीजेपी के चंद्रमोहन राय यहां से 4 बार चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. 2000 विधानसभा चुनाव के बाद से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पिछले चुनाव में इस सीट पर 57 फीसदी वोट पड़े थे.
मतादाओं की संख्या
- पुरुष मतदाता 1.52 लाख
- महिला मतदाता- 1.35 लाख (47.0%)
Source : News Nation Bureau