रामनगर विधानसभा सीट (Ramnagar) पश्चिम बंगाल के पुर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. कांठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत यह सीट आता है. इस सीट की कमान तृणमूल कांग्रेस के विधायक अखिल गिरी के पास है.
2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 323384 आबादी में से 98.35% ग्रामीण है और 1.65% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या का क्रमशः 13.55 और 0.33 है.
मतदाता की इस सीट पर संख्या
2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 254788 मतदाता और 281 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाता मतदान 81.71% था, जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 84.12% था.
कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान
तृणमूल के अधीर सिसिर कांठी के वर्तमान लोकसभा सांसद हैं. वहीं अखिल गिरि रामनगर सीट के विधायक. साल 2016 में हुए चुनाव में अखिल गिरि ने सीपीएम के तापस सिन्हा को को हराया था. अखिल गिरि को 107,081 वोट मिले थे. वहीं तापस सिन्हा को 78,828 मिले थे. बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. बीजेपी उम्मीदवार तपन कर को 12186 वोट मिले थे.
2011 के चुनाव में टीएमसी के अखिल गिरी ने सीपीआई(एम) के स्वदेश रंजन को हराया था.
2006 के राज्य विधानसभा चुनावों में, सीपीआई (एम) के स्वदेश रंजन नायक ने रामनगर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिल गिरी को हराया. अधिकांश वर्षों में प्रतियोगिताएं बहुकोणीय थीं. 2001 में तृणमूल कांग्रेस के अखिल गिरी ने सीपीआई (एम) के समरस दास को हराया.
1991-1996 के बीच रही इनकी दावेदारी
1996 और 1991 में सीपीआई (एम) के मृणाल कांति रॉय ने कांग्रेस के दीपक दास को हराया और 1987 में सीपीआई (एम) के सुधीर कुमार गिरी ने कांग्रेस के हेमंत दत्ता को हराया. 1982 में कांग्रेस के अबंति मिश्रा ने निर्दलीय बलई लाल दास महापात्र को हराया. जनता पार्टी के बलई लाल दास महापात्रा ने 1977 में सीपीआई (एम) के रोहिणी करण को हराया.
Source : News Nation Bureau