गुजरात चुनाव: 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को फिर से होगी वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के जरिए 10 मतदान केंद्रों पर मतगणना के आदेश दिए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को फिर से होगी वोटिंग

गुजरात में 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को डाले जाएंगे वोट

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को फिर से वोट डाले जाएंगे। इन सभी मतदान केद्रों पर दूसरे चरण में मतदान डाला गया था। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार रात को ये आदेश जारी किया।

निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार रात दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में मौजूद डाटा हटा दिया।

निर्वाचन आयोग ने वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के जरिए 6 मतदान केंद्रों पर मतगणना के आदेश दिए।

यहां पीठसीन अधिकारी इन ईवीएम मशीनों पर किए गए अभ्यास (मॉक ड्रिल) के परिणाम हटाना भूल गए थे।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. स्वेन ने वडगाम विधानसभा क्षेत्र के छानियां-1 व छानियां-2, विरमगाम विधानसभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई विधानसभा के नवा नारोदा मतदाता केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा-1 व सकारदा-7 में दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए। दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है।

चुनाव आयोग ने विसनगर के रालिसन-3, बेचराजी के पीलुद्रा-1 व कटोसन-3, मोडासा के जमाथा, वेजलपुर के वेजलपुर-58,वाटवा के वस्त्रल-55, जमालपुर-खादिया के खादिया-16, सावली के पिलोल-2 और सनखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर वीवीपैट के जरिए मतगणना के आदेश दिए।

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार वीवीपैट के जरिए मतगणना होगी।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे: हार्दिक पटेल

HIGHLIGHTS

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को फिर से वोट डाले जाएंगे
  • अधिकारी इन ईवीएम मशीनों पर किए गए अभ्यास (मॉक ड्रिल) के परिणाम हटाना भूल गए थे

Source : News Nation Bureau

election commission Gujarat elections Jignesh Mewani Audit Vadgam
Advertisment
Advertisment
Advertisment