Chhattisgarh : टिकट कटने पर अजीत जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी ने जताई हैरानी, उधर कांग्रेस मुख्‍यालय में जमकर तोड़फोड़

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 5वीं और अंतिम सूची में नाम न होने से पूर्व मुख्‍यमंत्री अजित जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी ने हैरानी जताई है. उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के नाम एक मार्मिक चिट्ठी भी लिखी है. उधर 5वीं सूची जारी होते ही छत्‍तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी मुख्‍यालय में दावेदारों और उनके समर्थकों ने जबर्दस्‍त हंगामा किया और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी हुई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Chhattisgarh : टिकट कटने पर अजीत जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी ने जताई हैरानी, उधर कांग्रेस मुख्‍यालय में जमकर तोड़फोड़

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर स्‍थित कांग्रेस के मुख्‍यालय में गुरुवार रात को जमकर तोड़फोड़ हुई.

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 5वीं और अंतिम सूची में नाम न होने से पूर्व मुख्‍यमंत्री अजित जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी ने निराशा जाहिर की है और पार्टी के फैसले से हैरानी जताई है. उन्‍होंने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को वह अपने भविष्‍य की रणनीति के बारे में खुलासा करेंगी. उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के नाम एक मार्मिक चिट्ठी भी लिखी है. उधर 5वीं सूची जारी होते ही छत्‍तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी मुख्‍यालय में दावेदारों और उनके समर्थकों ने जबर्दस्‍त हंगामा किया और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी हुई.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की पांचवीं सूची, अजित जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी का पत्‍ता कटा

कांग्रेस के कदम से मुझे निराशा हुई है. मुझे पता चला है कि कांग्रेस ने कोटा विधानसभा सीट से मेरे बदले विभोर सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस से मुझे ऐसी उम्‍मीद नहीं थी. मुझे उम्‍मीद थी कि मेरी पहचान और निष्‍ठा को देखते हुए कांग्रेस मेरा टिकट नहीं काटेगी पर ऐसा हुआ, जो बहुत ही दुर्भाग्‍यपूर्ण है. आज नामांकन की आखिरी तारीख है और तय समय में मैं फैसला ले लूंगी कि मुझे चुनाव लड़ने को लेकर क्‍या फैसला करना है.

रायपुर स्‍थित प्रदेश पार्टी मुख्‍यालय में गुरुवार रात को टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी के दावेदारों, जिनको टिकट नहीं मिला, उन्‍होंने अपनी नाराजगी का इजहार किया और प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ भी की. जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला, उनके समर्थकों ने पार्टी मुख्‍यालय में कुर्सियां और अन्‍य सामान तोड़ डाले.

सबसे अधिक बवाल रायपुर दक्षिणी सीट को लेकर हो रहा है. पार्टी नेता आर तिवारी ने इस बारे में कहा, ‘इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना जाहिर हो रही है. उन्‍हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जी नाराज लोगों से वार्ता कर रहे हैं और उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

congress Chhattisgarh Assembly Election Renu Jogi Ajit Jogi
Advertisment
Advertisment
Advertisment