Advertisment

Madhya Pradesh Election: जानिए MP के इन 5 विधायकों को जिनकी दौलत सबसे ज्‍यादा बढ़ी, आम जनता की बस इतनी ...

कल यानि 28 नवम्बर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election 2018) की करीब 5 करोड़ जनता 5 साल के लिए अपना भाग्यविधाता (MLA) चुनेगी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Election: जानिए MP के इन 5 विधायकों को जिनकी दौलत सबसे ज्‍यादा बढ़ी, आम जनता की बस इतनी ...

5 साल में इतनी बढ़ गई नेताओं की दौलत

Advertisment

कल यानि 28 नवम्बर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election 2018) की करीब 5 करोड़ जनता 5 साल के लिए अपना भाग्यविधाता (MLA) चुनेगी. अपने लिए प्रतिनिधि चुनने वाली जनता के जीवन में भले ही बहुत बड़ा बदलाव नहीं आया हो, लेकिन इस भोलीभाली जनता के ये सेवक पांच साल में ही हजारपति से लखपति, लखपति से करोड़पति और करोड़पति से अरबपति बन गए.

यह भी पढ़ेंः कौन कहता है पेड़ों पर पैसे नहीं लगते, देखना हो तो छत्‍तीसगढ़ आइए

ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद माननीय (MLA) कह रहे हैं. नामांकन (Nomination) के समय उनके द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए उनके संपत्ति के ब्यौरे को एडीआर (ADR) और इलेक्शन वॉच (Election Watch)ने विश्लेषण (Analysis)करने के बाद रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक़ एक विधायक की तो संपत्ति पिछले पांच साल में 1397% बढ़ गई. हालांकि आम जनता कि आय इन पांच सालों में औसतन 8 फीसद की बढ़ी.

VIDEO : सत्ता का सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश में चुनावी जंग हुए तेज, किसकी बनेगी सरकार

सबसे तेज बढ़ी इनकी दौलत

  • सिरमौर से बीजेपी (BJP) विधायक दिव्यराज सिंह (Divyaraj Singh) की संपत्ति पिछले 5 सालों में सबसे तेज बढ़ी है. आप को यह जानकार ताज्जुब होगा कि सिर्फ पांच सालों में ही इन्होंने अकूत दौलत (Assets) बना ली. इनकी संपत्ति में कुल 1397% का इजाफा हुआ है. पांच साल पहले दिव्यराज सिंह ने जो दस्तावेज चुनाव आयोग को सौंपा था उसके अनुसार उनकी कुल चल संपत्ति 46 लाख और अचल संपत्ति 3 करोड़ की थी. इस बार उनके द्वारा घोषित अचल संपत्ति 60 करोड़ और चल संपत्ति 4 करोड़ हो गई है. पहले उनकी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ थी.

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election:जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

  • सबसे तेज दौलत अर्जित करने वाले विधायकों में दूसरे नंबर पर भी बीजेपी के ही विधायक हैं. हाटपीपल्या से बीजेपी विधायक दीपक कैलाश जोशी की संपत्ति पांच साल में करीब 37 लाख से बढ़कर ढाई करोड़ हो गई, यानि कुल इजाफा 596%. पांच साल पहले इनके पास करीब 27 लाख की अचल संपत्ति थी जो बढ़कर दो करोड़ की हो गई है. चल संपत्ति इनके पास करीब 10 लाख की थी जो बढ़कर अब लगभग 64 लाख की हो गई है.

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश की VIP सीटों का जानें क्‍या है हाल, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा है ताल

  • सीहोर से बीजेपी के ही विधायक सुदेश राय की संपत्ति भी 564% बढ़कर 57 करोड़ की हो गई है.सिर्फ पांच सालों में ही इनकी चल संपत्ति करीब 2 करोड़ से 3 करोड़ और अचल संपत्ति 8 करोड़ से बढ़कर 64 करोड़ की हो गई है.

  • खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह की भी दौलत पांच साल में 500% बढ़कर 46 करोड़ हो गई है. पहले इनकी कुल संपत्ति 7.66 करोड़ थी. अगर इनकी अचल संपत्ति की बात करें तो 5 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ और चल संपत्ति 2 . 32 करोड़ से बढ़कर 4. 76 करोड़ हो गई है.

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश के इन तीन दलों के 51 फीसद उम्‍मीदवार थे करोड़पति, जानिए सबसे अमीर कौन

  • दौलत बनाने में पथरिया के बीजेपी विधायक लखन पटेल भी पीछे नहीं हैं, इन्होने पांच साल में 433% वृद्धि के साथ अपनी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ की कर ली है. पहले उनकी कुल संपत्ति 71 लाख की थी. अचल संपत्ति 55 लाख से बढ़कर 3. 40 करोड़ और चल संपत्ति 16 लाख से 38 लाख की हो गई है.

VIDEO : सत्ता का सेमीफाइनल: एमपी में चुनावी जंग के बीच देखिए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का ये खास इंटरव्यू

इन विधायकों की घट गई संपत्ति

  • ऐसा नहीं है कि पांच साल में हर विधायक की दौलत बढ़ी ही हो. कुछ ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति बढ़ने के बजाय घट गई है. इन विधायकों में सबसे ऊपर नाम सोनकच्छ के बीजेपी विधायक राजेंद्र फूलचंद वर्मा का नाम है. उनकी संपत्ति में 80 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. वर्मा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के विवरण के अनुसार पांच साल पहले उनकी कुल संपत्ति एक करोड़ 72 लाख थी जो अब घटकर करीब 35 लाख रह गई है.
  • नेपानगर से बीजेपी विधायक मंजू राजेंद्र दादू की भी संपत्ति 75 घटने के बाद अब 53 लाख रह गई है. पहले इनकी कुल संपत्ति कारण दो करोड़ की थी.
  • इनके आलावा अंबाह से bsp विधायक सत्य प्रकाश सखवार, बड़वारा से बीजेपी विधायक मोती कश्यप चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, जोबट से बीजेपी विधायक माधो सिंह नगौड़ से कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह की संपत्ति घटी है.

संजय पाठक अब भी सबसे अमीर विधायक

  • विजयराघवगढ़ से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सदन पहुंचे संजय पाठक इस बार बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं. पाठक की संपत्ति में पिछले पांच साल में 86 फीसद का इजाफा हुआ है. वह कुल 226 करोड़ की संपत्ति के साथ इस बार भी टॉप पर हैं. पिछली बार उनकी कुल संपत्ति 121 करोड़ थी.पांच सालों में इनकी सबसे ज्यादा चल संपत्ति बढ़ी. पिछले साल 75 करोड़ से बढ़कर यह संपत्ति अब 141 करोड़ की हो गई है. वहीं अचल संपत्ति भी 46 करोड़ से बढ़कर 84 करोड़ हो गई है.

  • तेंदूखेड़ा से कांग्रेस के टिकट पर इस बार दांव आजमा रहे संजय शर्मा उर्फ़ संजू भैया पिछली बार बीजेपी से चुने गए थे. पिछले पांच वर्ष में इनकी संपत्ति 65 करोड़ से बढ़कर 130 करोड़ हो गई है. इनकी चल संपत्ति 11 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ हो गई है.अचल संपत्ति में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है. उनकी अचल संपत्ति पहले 54 करोड़ थी जो अब बढ़कर 81 करोड़ हो गई है.

आम जनता की इतनी बढ़ी कमाई

अगर सरकार द्वारा जारी आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट की बात करें तो पिछले तीन साल में आम जनता की आय में औसतन 9 फीसद की ही बढ़ोत्‍तरी हुई है. 

  • 2017-18 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में लगभग 6 हजार 639 रुपए यानी 9.06 प्रतिशत का इजाफा हुआ 
  • राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय 73 हजार 268 रुपए से बढ़कर 79 हजार 907 रुपए हो गई । 
  • 2016-17 में मप्र की प्रति व्यक्ति आय में 16.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी 
  • 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय 62 हजार 334 रुपए थी, जो 2016-17 में बढ़कर 72 हजार 599 रुपए हो गई

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

BJP Sanjay Pathak madhya pradesh election 2018 TS singhdeo Richest MLA richest MLA of Madhya Pradesh Richest MLA of BJP Richest MLA Of Congress MLA Assets
Advertisment
Advertisment