उत्तरप्रदेश के लखनऊ कैंट से बीजेपी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा आज नामांकन कराने जा रही है। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बहुगुणा इस इलाके से विधायक भी है। हालांकि इससे पहले वह कांग्रेस में थी।
बीजेपी में शामिल होने के कारणों मतो पर किसी भी तरह का प्रभाव पड़ने से बहुगुणा ने साफ इंकार किया। बहुगुणा ने कहा, ' पार्टी भी सही है और उम्मीदवार भी सही है। ऐसे में पिछली बार से ज्यादा मतों के साथ वे अपनी सीट से जीतेगी।'
इसी इलाके में समाजवादी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की उम्मीदवारी को बहुगुणा खतरा नहीं मानती है। अपर्णा यादव से टक्कर पर बहुगुणा ने कहा,' किसी की बहू या बेटी होने से फर्क नहीं पड़ता है, आपके क्रियाकलाप आपकी हार-जीत तय करते है।'
इसे भी पढ़े: मुलायम ने कहा, सत्ता के लिये अखिलेश-राहुल साथ, गठबंधन के लिये नहीं ली मेरी राय, नहीं करूंगा प्रचार
यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को बहुगुणा ने फेल करार दिया है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी पर बहुगुणा ने कहा,ये जोड़ी फेल हो जाएगी।
इसके अलावा बहुगुणा ने टिकट मिलने की वजह से पार्टी के भीतर हो रहे विरोध से इंकार किया है।
Source : News Nation Bureau