Advertisment

सचिन पायलट की हो रही थी जासूसी, अशोक गहलोत के OSD ने बताई ये वजह

अशोक गहलोत के विशेष कार्यधिकारी रहे OSD ने बताया, सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ मानेसर गए थे और राजनीतिक संकट उत्पन्न होने लगा, तब राज्य सरकार उन पर नजर रख रही थी

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ashok gehlot and  Sachin Pilot

Ashok gehlot and Sachin Pilot( Photo Credit : social media)

Advertisment

कांग्रेस को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान में हर पांच साल के बाद सरकार बदलने का रिवाज रहा है. यहां की जनता ने इस रिवाज को कायम रखा और इस बार भाजपा को मौका दिया. उधर कांग्रेस की हार के साथ पार्टी के अंदर तनाव का माहौल है. इसकी वजह है अशोक गहलोत के विशेष कार्यधिकारी रहे लोकेश शर्मा का बड़ा खुलासा है. उनका दावा है कि एक समय पर राज्य सरकार सचिन पायलट की जासूसी करती थी. उनका पीछा किया जाता था और फोन को टैप किया जाता था. हालां​कि उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.  

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में हार के बाद पार्टी को संकट में छोड़ विदेश यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस के अंदर उठे सवाल

उन्होंने उस समय का वर्णन देते हुए बताया ​कि जब सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ मानेसर गए थे और राजनीतिक संकट उत्पन्न होने लगा, तब राज्य सरकार उन पर नजर रख रही थी. इस तरह से वह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि वह कहां जा रहे हैं और किनसे मिलने की कोशिश कर रहे हें. उन्होंने कहा​ ​कि जब इस तरह का राजनीतिक संकट पैदा होता है तो ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. सचिन पायलट और उनके साथ मौजूद लोगों पर इसलिए नजर रखी गई ताकि सुधारात्मक उपाए हो सकें. इस निगारानी से कुछ लोगों को वापस लाया जा सके. 

लोकेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने केवल परिस्थितियां बताई हैं, जिसकी वजह से हम सत्ता में वापस नहीं लौट पाए. सचिन पायलट का कहना है कि इस संज्ञान लिया जाना चाहिए. ये सारी चीजें पार्टी की भलाई के लिए हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि युवाओं को आगे बढ़ाया जाए. आपको बता दें कि लोकश शर्मा चुनाव लड़ने इच्छुक थे. उन्होंने बीकानेर और भीलवाड़ा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. हालांकि गहलोत की ओर से कोई प्रयोग से इनकार किया गया.  

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv sachin-pilot राजस्थान Ashok Gehlot sachin pilot phone tap सचिन पायलट अशोक गहलोत
Advertisment
Advertisment