पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : सागरदिघी विधानसभा सीट (Sagardighi Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही सागरदिघी सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सागरदिघी विधानसभा सीट पर अभी तक तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कब्जा है. लगातार पिछले 2 चुनावों में यहां टीएमसी को जीत मिली है. मौजूदा वक्त में इस क्षेत्र से टीएमसी के सुब्रत साहा विधायक हैं. लेकिन अबकी बार यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. इस बार टीएमसी को बीजेपी (BJP) की ओर से कड़ी टक्कर दी जा रही है.
यह भी पढ़ें : रघुनाथगंज सीट : कांग्रेस के पास है जीत की हैट्रिक लगाने का मौका
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में यहां तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया. टीएमसी उम्मीदवार सुब्रत साहा ने 5,214 वोटों के अंतर से कांग्रेस के अमिनुल इस्लाम को हराया था. सुब्रत साहा को 44,817 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में 39,603 वोट आए थे. वहीं 39,385 वोटों के साथ माकपा के उम्मीदवार रजब अली मलिक तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : जंगीपुर सीट : क्या टीएमसी फिर कर पाएगी वापसी ? बीजेपी-कांग्रेस दे रही हैं टक्कर
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी टीएमसी ने जीत हासिल की. टीएमसी उम्मीदवार के रूप में सुब्रत साहा ने 4,574 वोटों के अंतर से माकपा के उम्मीदवार इस्माइल शेख को हराया था. सुब्रत साहा को 54,708 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 50,134 वोट मिले थे. वहीं 22,402 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार अमिनुल इस्लाम तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : सुती सीट : कांग्रेस के पास जीत की हैट्रिक लगाने का है मौका
सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,05,166 वोटर्स हैं. इनमें से 1,05,363 पुरुष मतदाता हैं तो 99,800 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 82.3 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,68,896 वोट पड़े थे.
HIGHLIGHTS
- सागरदिघी विधानसभा सीट पर सियासी हलचल
- तृणमूल कांग्रेस के पास हैट्रिक लगाने का मौका
- बीजेपी और कांग्रेस दे रही हैं टीएमसी को टक्कर
Source : News Nation Bureau