Advertisment

Delhi Election Results 2020: संगम विहार सीट से दिनेश मोहनिया ने जनता का मोहा मन, AAP की जीत

दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर शानदार वापसी की है. बात करें दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से AAP के दिनेश मोहनिया ने अपनी जीत का परचम लहराया है, जबकि जेडी (यू) के शिव चरण लाल गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi Election Results 2020: संगम विहार सीट से दिनेश मोहनिया ने जनता का मोहा मन, AAP की जीत

Sangam Vihar Delhi assembly constituency( Photo Credit : Photo Credit : News State)

Advertisment

दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर शानदार वापसी की है. बात करें दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से AAP के दिनेश मोहनिया ने अपनी जीत का परचम लहराया है, जबकि जेडी (यू) के शिव चरण लाल गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और मंगलवार (11 फरवरी) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. इस साल 62.59 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. हालांकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 68.2 फीसदी रहा था.

2015 के चुनाव के संगम विहार सीट के चुनावी नतीजे

गौरतलब है कि संगम विहार विधानसभा सीट दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का हिस्सा है. वर्तमान में संगम विहार सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दिनेश मोहनिया विधायक हैं. उन्होंने 2015 के दिल्ली चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार शिव चरण लाल गुप्ता को (72131) वोटों से हराया था. बीजेपी को यहां (28143) वोट मिले थे, जबकि APP को (72131) वोट प्राप्त हुए थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार विशन स्वरुप अग्रवाल को इस चुनाव में (3,423) वोट मिले थे. 

2015 विधानसभा चुनाव में 'आप' की हुई थी बंपर जीत

गौरतलब है कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' ने सबको चौंकाते हुए 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे. मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था.

Live Updates-

- संगम विहार विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूनम आजाद पीछे चल रही है.

- दिल्ली विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

- साल 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में संगम विहार विधानसभा सीट का गठन किया गया था. चुनाव आयोग ने 2008 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव कराए थे. तब यहां से बीजेपी के एससीएल गुप्‍ता ने कांग्रेस आमोद कुमार कांत को करारी हार देते हुए विधायक बने थे.

- संगम विहार चुनाव क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या (164019) है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या (66547) और पुरुष मतदाता की संख्या (97459) है. वहीं साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां 66.68 प्रतिशत वोट पड़े थे.

- साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' ने सबको चौंकाते हुए 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे. मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था.

Source : News Nation Bureau

delhi Delhi elections Sangam Vihar Delhi Assembly Elections 2020 Delhi Constituency Delhi Assembly Election Results 2020 Sangam vihar assembly constituency
Advertisment
Advertisment
Advertisment