तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान

sasikala announced retirement from politics : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव ( Tamil Nadu Elections 2021 ) से ठीक पहले शशिकला ( sasikala ) ने एक बड़ा ऐलान करके सबको चौंका दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
shashikala

शशिकला ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

sasikala announced retirement from politics : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव ( Tamil Nadu Elections 2021 ) से ठीक पहले शशिकला ( sasikala ) ने एक बड़ा ऐलान करके सबको चौंका दिया है. शशिकला ने बुधवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद शशिकला कहा कि उन्होंने कभी सत्ता या पद नहीं चाहा है. हमेशा वह लोगों की भलाई के लिए काम करेंगी और अम्मा (जयललिता) के बताए मार्ग का अनुसरण करेंगी. शशिकला के इस फैसले से सभी लोग चौंक गए हैं.

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों में शशिकला ने डीएमके को हराने के लिए एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमिलनाडु राज्य में एमजीआर का शासन जारी रहना चाहिए.

शशिकला ने आगे कहा कि अम्मा (जयललिता) ने कहा था कि वे (DMK) दुष्ट शक्तियां हैं. अम्मा के कैडरों को डीएमके को हराने के लिए जोरशोर से काम करना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि अम्मा का सुनहरा शासन आए. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि तमिलनाडु के लोगों की मैं हमेशा आभारी रहूंगी. मैं राजनीति से दूर रहना चाहती हूं, लेकिन मैं दुआ करती हूं कि अम्मा जैसा स्वर्णिम शासन बने. 

केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 19 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे. छह अप्रैल को तीनों राज्यों में एक साथ मतदान होगा और दो मई को चुनाव नतीजे आएंगे. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों, केरल में 140 और पुदुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.

पश्चिम बंगाल 

  • मतदान- 08 चरणों में 
  • पहला चरण की वोटिंग- 27 मार्च 
  • दूसरा चरण की वोटिंग- 01 अप्रैल 
  • तीसरे चरण की वोटिंग- 06 अप्रैल 
  • चौथे चरण की वोटिंग- 10 अप्रैल 
  • पांचवें चरण की वोटिंग- 17 अप्रैल 
  • छठे चरण की वोटिंग- 22 अप्रैल 
  • सातवें चरण की वोटिंग- 26 अप्रैल 
  • अंतिम चरण की वोटिंग- 29 अप्रैल

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी 

  • मतदान: एक चरण में 
  • चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च 
  • नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च
  • नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च
  • मतदान की तिथिः 6 अप्रैल
  • मतगणना की तिथिः 2 मई को नतीजे आएंगे

असम 

  • मतदान- 3 चरणों में मतदान
  • पहला चरण की वोटिंग: 07 मार्च
  • दूसरा चरण को वोटिंग:  01 अप्रैल 
  • मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे.

तमिलनाडु और केरल

  • मतदान- एक-एक चरण में
  • वोटिंग तिथि- 06 अप्रैल

किस राज्य में किसकी सरकार

  • पश्चिम बंगाल - टीएमसी
  • असम - बीजेपी
  • केरल - एलडीएफ
  • तमिलनाडु - एआईएडीएमके
  • पुदुचेरी - कांग्रेस-डीएमके की सरकार थी , फिलहाल राष्ट्रपति शासन

पांच राज्यों में होने हैं विधान सभा चुनाव

  • पश्चिम बंगाल - कुल सीट 294
  • असम - कुल सीट 126
  • केरल - कुल सीट 140
  • तमिलनाडु - कुल सीट 234
  • पुदुचेरी - कुल सीट 30

Source : News Nation Bureau

DMK Tamil Nadu Election 2021 sasikala
Advertisment
Advertisment
Advertisment