Advertisment

Exit Poll: दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार, जानिए Poll of Polls के नतीजे

दिल्ली मे एक बार फिर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अधिकांश Exit Poll में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Exit Poll: दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार, जानिए Poll of Polls के नतीजे

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, जानिए Poll of Polls के नतीजे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती दिखाई दे रही है. अधिकांश एग्जिट पोल (Exit Poll) में आम आदमी पार्टी को 45 से अधिक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. हालांकि बीजेपी की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ोतरी हो रही है लेकिन वह सत्ता तक पहुंचने की स्थिति में दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है. दिल्ली में इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. पिछले बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर कब्जा किया था. बीजेपी को उस चुनाव में महज तीन सीटें ही मिली थी. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. आइये जानते हैं Poll Of Polls के नतीजे.

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election: दिल्ली में कम वोटिंग के बाद कुमार विश्वास ने किया ये ट्वीट

एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिद पोल में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 5 से 19 सीटें दी हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस भी इस बार अपना खाता खोलने में सफल हो सकती है. कांग्रेस को शून्य से चार तक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. दूसरी तरफ टाइम्स नाउ ने आप को 44 और बीजेपी को 26 सीटें दी हैं. रिपब्लिक भारत के मुताबिक आप 48 से 61 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी को 9 से 21 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है. 

यह भी पढ़ेंः मुकदमे से पहले अनिवार्य मध्यस्थता वाले कानून के लिए यह उपयुक्त समय है: बोबडे

दूसरी तरफ NEWSX के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 50 से 56 सीटें दी गई हैं. बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है.

यह भी पढेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न, 11 फरवरी को आएगा चुनाव परिणाम 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का एग्‍जिट पोल्‍स

एजेंसी  बीजेपी आप कांग्रेस
TIMES NOW-IPSOS 26 44 00
REPUBLIC 09-21 48-61 00-01
NEWSX-POLSTAR 10-14 50-56 00
NETA-NEWSX 11-17 53-57 00-02
TV-9 भारतवर्ष सिसरो 15 54 01
ABP News 05-19 49-63 00-04
सुदर्शन न्यूज 24-28 40-45 2-3
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 02-11 59-68 00

Source : News Nation Bureau

exit poll delhi assembly election 2020 assembly election delhi 2020 Poll of Polls
Advertisment
Advertisment