Delhi Assembly Election Results 2020: सीमापुरी विधानसभा सीट पर AAP के राजेंद्र पाल गौतम जीते

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में ही सीमापुरी सीट पर आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त बढ़त बना ली थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election Results 2020: सीमापुरी विधानसभा सीट पर AAP के राजेंद्र पाल गौतम जीते

सीमापुरी विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

Advertisment

8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को नतीजे घोषित किए गए. दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम ने एकतरफा जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर दोपहर 1.06 बजे तक आम आदमी पार्टी को 29818 वोट मिल चुके थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीमापुरी में AAP के राजेंद्र पाल गौतम और कांग्रेस के वीर सिंह आमने-सामने हैं. इस सीट से एनडीए ने संतलाल छावरिया को मैदान में उतारा है, जो एलजेपी पार्टी के हैं.

मौजूदा समय में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम विधायक हैं. यदि 1993 से बात करें तो 1993 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बलबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद 15 साल तक इसी सीट पर कांग्रेस का राज रहा. 1998 विधानसभा, 2003 विधानसभा और 2008 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने लगातार तीन बार यहां से जीत दर्ज की.

आम आदमी पार्टी ने काट दिया था धर्मेंद्र सिंह का टिकट
समय के साथ-साथ सीमापुरी विधानसभा सीट के माहौल में बदलाव आ गया. आम आदमी पार्टी के आते ही सीमापुरी का गणित बदल गया. साल 2013 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र सिंह ने कांग्रेस के वीर सिंह को हरा दिया था. लेकिन 2015 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी ने धर्मेंद्र सिंह की टिकट राजेंद्र पाल गौतम को सौंप दी, जिन्होंने बीजेपी के करमवीर को करीब 50 हजार वोटों के अंतर से हराकर विधायक बने. पिछले बार यहां कुल 73.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 70 में से 67 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Source : News Nation Bureau

vote counting time Delhi election Delhi Election Results delhi election 2020 Election In Delhi Election Results Delhi Delhi Election updates election live news election live updates delhi poll coverage Delhi Election live updates Delhi Election Coverage
Advertisment
Advertisment
Advertisment