समाजवादी पार्टी से निकाले गये रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कई नेता अखिलेश यादव से जलते हैं। यहां तक कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव खुद उनसे जलते हैं।
गाज़ियाबाद में भूमि विकास मंत्री जगदीश सोनकर से मुलाकात के बाद रामगोपाल ने मीडिया से कहा कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने में सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव उन्हें नहीं निकाल सकते हैं, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही उन्हें निकाल सकता है। लेकिन इसमें भी कमेटी बनाई जाती है।
रविवार को शिवपाल सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया था।
रामगोपाल ने एक बार फिर अमर सिंह और शिवपाल यादव पर हमला बोला और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेताजी बाहर आए थे। उनके बाहर आने में अमर सिंह को कोई हाथ नहीं है। कुछ लोगों को लगता है कि चुनाव पैसे के दम पर जीता जाता है।
उन्होंने कहा, 'अखिलेश 3 नवंबर को रथ यात्रा के लिये निकल रहे हैं और मैं उनके साथ रहूंगा। मैं उनके साथ हूं उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिये।'
Source : News Nation Bureau