Advertisment

महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच क्यों चुप हैं शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल, जानें वजह

महाराष्ट्र में अजीत पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों को फिर से शरद पवार के समर्थन में लाने के राजनीतिक उठापटक व व्यस्तता के बीच प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) राजनीतिक परिदृश्य में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच क्यों चुप हैं शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल, जानें वजह

प्रफुल्ल पटेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र में अजीत पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों को फिर से शरद पवार के समर्थन में लाने के राजनीतिक उठापटक व व्यस्तता के बीच शरद पवार (Sharad Pawar) के करीबी सहयोगी प्रफुल्ल (Praful Patel) पटेल राजनीतिक परिदृश्य में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. प्रफुल्ल पटेल ट्विटर पर पिछले दो दिनों से सक्रिय नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को फुटबॉल को लेकर ट्वीट किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अजीत पवार के पार्टी से विद्रोह पर कुछ नहीं कहा.

अजीत पवार को मनाने की तीन कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं. इसमें दो शनिवार को की गईं, जिसमें दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुशरीफ ने उनसे मुलाकात की थी और एक कोशिश रविवार को की गई. रविवार को शरद पवार ने जयंत पाटिल को उनके पास भेजा था. ऐसी बातचीत के लिए शरद पवार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. प्रफुल पटेल एयर इंडिया घोटाले में जांच का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 'शिवसेना ने किया 30 साल का विश्वास तोड़ने का महापाप, BJP साबित करेगी बहुमत'

राकांपा के एक सूत्र ने कहा है कि घोटाले में जांच से बचने के लिए वह शांत हैं. जबकि एक अन्य व्यक्ति ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि जब शरद पवार खुद सारा मामला संभाल रहे हैं तो किसी और की क्या जरूरत है. वहीं पार्टी के कुछ लोगों का कहना है कि प्रफुल्ल पटेल को अजीत पवार के विद्रोह की भनक लगी थी लेकिन उन्होंने पार्टी को समय पर सूचित नहीं किया. राकांपा नेता उन्हें लेकर चौकन्ना हैं.

राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने पहले कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फ्लोर टेस्ट पर जोर देने के बजाय इस्तीफा दे देना चाहिए. मलिक ने कहा कि जहां तक विधायकों का संबंध हैं, पांच विधायक संपर्क में नहीं थे. उनमें से दो वापस आ गए हैं. तीसरे विधायक ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश भेजा है. हमारे सभी विधायक आज शाम तक वापस आ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः NCP का दावा, अजीत पवार शाम तक दे सकते हैं इस्तीफा

मलिक ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार के पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि देवेंद्रजी इस्तीफा दें. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम निश्चित तौर पर सरकार को विधानसभा में हराएंगे और नई सरकार बनाएंगे."

Source : IANS

Maharashtra Politics NCP leader Sharad Pawar NCP Leader Praful Patel
Advertisment
Advertisment