हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कमान कौन संभालेगा? इस सवाल को हल करने के लिए शिमला में पर्यवेक्षकों की मीटिंग चल रही है।
केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र सिंह तोमर से शुक्रवार को बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक मिलने पहुंचे। बैठक में नये मुख्यमंत्री के नाम पर आमराय बनाने की कोशिश की जा रही है।
शुक्रवार सुबह प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों ने खूब हंगामा किया और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी भी की। समर्थक चाहते हैं कि प्रेम कुमार धूमल को पिर से मुखय्मंत्री पद के लिए चुना जाए।
बता दें कि सुजानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए थे। इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी अपने ही एक विधायक को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन सकती है।
योगी ने कहा- कांग्रेस हनुमान की नहीं, टीपू की पूजा करती है
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, नवनियुक्त विधायकों और बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सतपात सेट्टी ने केंद्रीय टीम की अगवानी की।
पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की दौर में आगे चल रहे हैं। पार्टी नवनियुक्त विधायकों, केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक बीजेपी विधायकों से निजी तौर पर बात करेंगे और इस संबंध में उनके विचार जानेंगे। उसके बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस बारे में सूचित किया जाएगा।
आदर्श सोसाइटी घोटाला: पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को बड़ी राहत, HC ने मुकदमा चलाने की मांग की अस्वीकार
Source : News Nation Bureau