मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर उनसे सवाल किया गया। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले में मध्य प्रदेश टॉप-5 राज्यों में शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे सख्त निर्देश हैं कि हर एफआईआर दर्ज होगी। अपराधों की संख्या घटाना है तो बहुत सीधा तरीका है कि एफआईआर आप ऑन रिकॉर्ड लिखना बंद कर दो लेकिन मेरे सख्त निर्देश हैं कि हर एफआईआर दर्ज होगी।'
उन्होंने कहा, 'बाद में जांच होगी, कोर्ट सजा देगा या नहीं देगा यह एक अलग विषय है। दूसरी बात यह है कि महिला सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश ने कानून बनाया सबसे पहले। मासूम बेटियों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी की सजा।'
शिवराज ने कहा, '13 लोगों को यहां फांसी की सजा सुना दी गई है। मैं खुद मॉनिटरिंग करता हूं ऐसे सारे मामलों में। हमने अपराधियों को सजा दिलाने में एक नई नजीर पेश की है। महिला सुरक्षा और महिलाओं का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है उस पर हम लगातार काम कर रहे हैं।'
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में मुख्यमंत्री राज्य के लोगों को फिर से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को राज्य में सरकार में लाने की अपील कर रहे हैं।
और पढ़ें : जन आशीर्वाद यात्रा : मध्य प्रदेश CM शिवराज ने बताया मामा और भांजे-भांजियों के प्रेम किस्से
मुख्यमंत्री शिवराज की इस यात्रा में News Nation भी हिस्सा बना और हमारे सहयोगी ने जानकारी जुटाने की कोशिश की। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा की सबसे खास बात यह है कि इसमें शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान उनका पूरा साथ दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बस में हो रही इस पूरी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी उनके साथ रहने वाली हैं।
#VIDEO: जन आशीर्वाद यात्रा @NewsNationTV के साथ : मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध पर सीएम @ChouhanShivraj ने कहा, महिला सुरक्षा और महिलाओं का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है उस पर हम लगातार काम कर रहे हैं।#JanAshirwadYatra @BJP4MP pic.twitter.com/foaNwAoykr
— News State (@NewsStateHindi) September 1, 2018
Source : News Nation Bureau