शीतलकुची विधानसभा सीट पर TMC और CPM में इस बार भी हो सकता है कड़ा मुकाबला

शीतलकुची कूच बिहार विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के कूच बिहार जिले में आता है. कूच बिहार लोकसभा सीट के अंतर्गत भी सीतलकुची विधान सभा क्षेत्र आता है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Sitalkuchi Vidhan Sabha Constituency

शीतलकुची विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

शीतलकुची कूच बिहार विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के कूच बिहार जिले में आता है. कूच बिहार लोकसभा सीट के अंतर्गत भी सीतलकुची विधान सभा क्षेत्र आता है. यह सीट सुरक्षित सीट है. इस क्षेत्र में टीएमसी और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के बीच कड़ी टक्कर होती है. वैसे इस सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी का दबदबा है.

यह भी पढ़ें : कूच बिहार दक्षिण विधानसभा सीट पर होती है कड़ी टक्कर, जानें समीकरण

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी ने जीत दर्ज की थी. टीएमसी के हितेन बर्मन ने सीपीएम के नमादीपति अधिकारी को हराया था. हितेन बर्मन को 1,01,647 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले नमादीपति अधिकारी को 86,164 वोट मिले थे. अधिकारी को बर्मन ने 15,483 वोटों से हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के बरन चंद्र बर्मन रहे थे. उनको 27,347 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें : जानिए क्यों पड़ा बंगाल में इस शहर का नाम कूच बिहार, समझिए सियासी समीकरण

बात करें इस विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या की, तो इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख इक्साठ हजार तेरह सौ अठतालीस (261348) मतदाता हैं. दो लाख तीस हजार एक सौ पच्चसी (230125) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 52 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 47 प्रतिशत हैं. 

Source : News Nation Bureau

West Bengal election Past History Sitalkuchi Vidhan Sabha Sitalkuchi Vidhan Sabha Election Dates Sitalkuchi Vidhan Sabha Populations Sitalkuchi Vidhan Sabha Election Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment